जीवन शैली

बच्चों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हैं ये Indoor plants, बन सकते हैं जानलेवा

11Views

Poisonous plants: मौजूदा दौर में घर को प्राकृतिक रूप से सजाना एक ट्रेंड सा बनता जा रहा है। यही वजह है कि हाउसप्लांट आज के समय में होम डेकोर का अहम हिस्सा बन गए हैं। ऐसे कई प्लांट्स हैं जिनके घर में रखने से सुख, संपत्ति और सुकून के अलावा तमाम तरह के स्वस्थ्य लाभ भी होते हैं। इनमें एलोवेरा, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसे कई प्लांट्स हैं जो हमारी सेहत को तमाम तरह के फायदे पहुंचाते हैं।

हालांकि, जब भी आप घर में प्लांट को लगाने का सोचते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खासकर उन लोगों को जिनके घर में बच्चे और पालतू जानवर हैं, क्योंकि जरा सी लापरवाही के चलते प्लांट के कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए, आपको अपने घर के लिए पौधे चुनते समय सावधान रहने की जरूरत है। घरों में रखे जाने वाले पौधों को लेकर हमने इंडोर-आउटडोर प्लांट्स की जानकार और ओरियन ग्रीन की फाउंडर नीता उपाध्याय से बातचीत की है। उन्होंने कुछ ऐसे पौधों के नाम बताए हैं जिन्हें घर में नहीं रखा जाना चाहिए और यदि रखते भी हैं तो बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
​जहरीला है Dieffenbachia प्लांट

पर्यावरण प्रेमी नीता उपाध्याय का कहना है कि घर में लगाए जाने कुछ प्लांट्स दिखने में अच्छे होते हैं लेकिन कभी-कभी हमारे लिए दुष्प्रभाव भी पैदा करते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, डिफेनबैचिया (Dieffenbachia Plant) को तमाम लोग घर में लगाना पसंद करते हैं लेकिन असल में ये नुकसान पहुंचाता है। डेफिनबैचिया एक सदाबहार प्लांट है जिसे रखने से घर की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

ये हमारे आस-पास की दूषित हवा को शुद्ध करता है। लेकिन इसी के साथ आपको ये भी बता दें दिखने में खूबसूरत यह एक जहरीला पौधा है। ऐसे में यदि आपके घर में छोटे बच्चे या फिर कुत्ता, बिल्ली और गाय हो तो आपको इसे नहीं रखना चाहिए। गलती से इस प्लांट के मिल्क की एक बूंद भी किसी पर गिर गई तो एलर्जी हो सकती है और पेट में जाने से जान भी जा सकती है। पालतू जानवरों को खाने से बचाएं।

एक्सपर्ट ने दी घर में 6 इंडोर प्लांट लगाने की सलाह, मिलेगी 24 घंटे ऑक्सीजन और दूर होंगी ये समस्याएं!

ओरियन ग्रीन की फाउंडर कहती हैं कि यूफोरबिया मिली के छोटे-छोटे फूल दिखने में बहुत आकर्षक होते हैं लेकिन अपनी खूबसूरती के साथ-साथ इसके सीरियस साइड इफेक्ट्स भी हैं। यूफोरबिया मिली आपको कई घरों में लगे मिल जाते हैं लेकिन ये भी सेहत के लिए हानिकारक हैं।
इनकी डालियों पर कांटे, टूटी पत्तियों और तनों से निकली चिपचिपाहट आंखों और स्किन में जलन पैदा कर सकती है। इसलिए इस पौधे से आपको अपने बच्चों और पालतू जानवरों का बचाव करनी आवश्यकता है। क्योंकि इस प्लांट में भी जहर होता है। मनुष्यों और जानवरों में इस पौधे का जहर जाने पर उल्टी, दस्त, गले और मुंह में जलन, अत्यधिक लार, मतली और कमजोरी हो सकती है।

​नागफनी लगाने वाले भी रहें सावधान

एक्सपर्ट के अनुसार, अगर आपके घर में बच्चे और पालतू जानवर हैं तो आपको कैक्टस यानी नागफनी का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए। वैसे तो नागफनी में विटामिन सी, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी-6, फोलेट, विटामिन-ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही इसमें खनिजों में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, जिंक, कॉपर, सेलेनियम भी मौजूद होता है जो हमारी सेहत के लिए एक औषधि है। लेकिन फिर भी इसके कुछ हानिकारक दुष्प्रभाव भी हैं। यह पौधा घर में निगेटिव एनर्जी स्प्रेड करता है, साथ ही इसके कांटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हो सकते हैं।

​इन प्लांट्स को भी बच्चों से रखें दूर

ऊपर दिए गए प्लांट्स के अलावा कुछ और इंडोर प्लांट्स हैं जैसे- पीस लिली, इंग्लिश आइवी, पोथोज इनको घर के अंदर रख सकते हैं। लेकिन एक्सपर्ट ने इन पौधों से भी बच्चों से दूर रखने की सलाह दी है। आप इन्हें अपने घर में किसी हाइट पर रखें ताकि बच्चे या पालतू जानवर इन्हें स्पर्श न कर सकें। ऐसा करने से आपके परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे और घर की खूबसूरती भी बरकरार रहेगी।

नोट- चूंकि एक पर्यावरण प्रेमी होने के तौर पर लोग हर तरह के प्लांट्स को घर के बाहर और अंदर अपनी सहूलियत के हिसाब से लगाते हैं क्योंकि वे इनकी देखरेख बेहतर तरीके से जानते हैं। लेकिन आप और हम बाजार से खरीदकर प्लांट को लगा लेते हैं लेकिन उनके अच्छे-बुरे दुष्प्रभावों से वंचित रहते हैं। ऐसे में अगर आप किसी भी प्लांट को लगाते हैं तो उसके बारे में आपको एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए। उसी आधार पर प्लांट का चयन करना चाहिए।

admin
the authoradmin