छत्तीसगढ़

फोर्ड ने पेश किया नया ईकोस्पोर्ट

7Views

दुर्ग
ग्राहकों की रुचि एवं उनके द्वारा दिए गए फीडबैक को ध्यान में रखते हुए फोर्ड इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कंपैक्ट एसयूवी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट की नई श्रृंखला पेश की है जो सभी डीलरशिप्स पर मिलेगी। इस श्रृंखला के हर वैरिएंट में ज्यादा विशेषताओं को शामिल किया गया है जिसमें नेटाईटेनियम ट्रिम में सनरूफ भी प्रस्तुत की गई है। ग्राहकों से मिले फीडबैक के बाद ईकोस्पोर्ट वैरिएंट श्रृंखला के आधे वाहनों में उपलब्ध कराई गई है।

फोर्ड इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, विनय रैना ने बताया कि उपभोक्ताओं को उनकी पसंद की चीज देने की अपनीपरंपरा को आगे बढ़ाते हुए ईकोस्पोर्ट श्रृंखला को मजबूत करने एवं विशेषताओं व मूल्य की दृष्टि से हर वाहन को उत्तम बनाने की कोशिश में लगे रहते है। नई श्रृंखला के साथ ग्राहकों की मांग के अनुरूप न केवल सनरूफ एवं बेहतर विशेषताएं उपलब्ध कराई हैं, बल्कि भविष्य में और ज्यादा खूबियां शामिल करने की संभावनाएं भी उजागर की हैं। पेट्रोल के लिए 799,000 रुपये और डीजल वैरिएंट के लिए 869,000 रुपये के आकर्षक मूल्य से शुरू होने वाली यह नई श्रृंखला सुनिश्चित करेगी कि कंपैक्ट एसयूवी की चाहत रखने वाले ग्राहकों की पहली पसंद फोर्ड ईकोस्पोर्ट हो।

यह आॅटोकार इंडिया की 2020 मेंटेनेंस रिपोर्ट में कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंटमें सबसे कम मेंटेनेंस लागत वाले वाहनों में से एक थी। इस रिपोर्ट में पाँच साल के स्वामित्व के चक्र में या 60,000 किलोमीटर तक फोर्ड ईकोस्पोर्ट की मेंटेनेंस की लागत ईकोस्पोर्ट पेट्रोल के लिए 21,754 रु. (या 36 पैसे प्रति किलोमीटर) और ईकोस्पोर्ट डीजल के लिए 27,882 रु. (46 पैसे प्रति किलोमीटर) आई जो अपने सेगमेंट में सबसे कम लागत में से एक है। इसके बीएस 6 पेट्रोल एवं डीजल वाहन कंपैक्ट एसयूवी सेगमेंटमें प्रदर्शन के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं।

admin
the authoradmin