साक्षात्कार

फोन की स्टोरेज हो गई है खत्म तो इस तरह बनाएं फोन में जगह, आसान स्टेप्स को करना होगा फॉलो

10Views

जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल जितने भी स्मार्टफोन्स आते हैं वो ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ आते हैं। लेकिन इसके बाद भी लोगों को फोन में स्टोरेज की समस्या हमेशा बनी ही रहती है। कई बार तो स्थिति ऐसी हो जाती है कि स्टोरेज इतनी कम हो जाती है कि फोटो-वीडियोज फोन में सेव नहीं हो पाती हैं। साथ ही ऐप्स के हैवी होने के चलते फोन फोन हैंग करने लगता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं फोन हम सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है और ऐसे में अगर फोन हैंग होने की या स्टोरेज खत्म होने की समस्या आए तो बड़ी ही परेशानी हो जाती है।

कई बार फोन हैंग के चलते काफी परेशानियां का सामना करना पड़ जाता है। अगर आपके साथ भी इसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो हम आपको इससे निजात पाने का एक तरीका बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि फोन में मौजूद फालतू स्टोरेज को कैसे खाली किया जा सकता है।

क्लीनिंग एप: फोन की मेमोरी को खाली करने के लिए क्लीनिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर कई क्लीनिंग ऐप्स मौजूद हैं। इसके अलावा Files by Google ऐप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यह भी क्लीनिंग ऐप की तरह की काम करती है। यहां आपको कई तरह की फाइल दिखाई देती हैं। उदाहरण क तौर पर: जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल, मीम्स, लार्ज फाइल आदि। अगर इसका इस्तेमाल किया जाए तो यूजर अपने फोन की स्टोरेज को काफी कम कर सकता है।

टेम्परेरी फाइल: हम सभी के फोन में कई तरह की टैम्पेरेरी फाइल्स होती हैं। अगर यूजर फोन में मौजूद कैशै को डिलीट कर दें तो फोन की स्टोरेज कम हो सकती है। हर फोन में कैशे होती है जो टैम्परेरी फाइल्स होती हैं। आप चाहें तो फोन की स्टोरेज में जाकर कैशे मेमोरी को डिलीट कर सकते हैं।

क्लाउड स्टोरेज: ये तो हम सभी जानते हैं कि फोन की मेमोरी सबसे ज्यादा तक इस्तेमाल होती है जब उसमें फोटोज और वीडियोज मौजूद होती हैं। ऐसे में अगर आपके काम की कुछ वीडियोज और फोटोज नहीं हैं तो उन्हें डिलीट कर दें। ऐसा करने से फोन की स्टोरेज खाली हो जाती है। हालांकि, आप चाहें तो इन वीडियोज और फोटोज को क्लाउड स्टोरेज में भी सेव कर सकते हैं। आजकल कई कंपनियां स्मार्टफोन्स के साथ क्लाउड स्टोरेज ऑफर करती हैं। आप इनका फायदा उठा सकते हैं।
 

admin
the authoradmin