फेसबुक फ्रेंड से शादी, कोचिंग के दोस्त से चैटिंग, पति-पत्नी और ‘वो’ का झगड़ा सुलझा रही पुलिस
आगरा
आगरा के थाना जगदीपुरा क्षेत्र में रहने वाले युवक की एक साल पहले फेसबुक पर शाहगंज की रहने वाली युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। चेटिंग करते-करते दोनों नजदीक आ गए। लॉकडाउन में दोनों ने लव मैरिज कर ली। पत्नी कोचिंग करती है। कोचिंग के एक युवक ने घर में रार करा दी है। पति का आरोप है कि पत्नी उस दोस्त से चैटिंग करती है। इतना ही नहीं उसके मैसेज भी डिलीट कर देती है। पति ने जब इसका विरोध किया तो पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत की। मामला परामर्श केंद्र भेजा गया, लेकिन काउंसलिंग नहीं हो पाई।
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के युवक ने बताया कि पत्नी के कोचिंग वाले दोस्त की हरकतों से वह परेशान है। परिवार में रोजाना का क्लेश होने लगा है। पति ने पत्नी को चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बाद भी मैसेंजर पर बातचीत बंद नहीं हुई। पति का आरोप है कि दोस्त से बात करने के बाद वह चैट को हटा देती है। एक बार वह उसके दोस्त को समझा भी चुका है, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। युवक ने बताया कि पत्नी ने उसके खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की है। एक महीने से पत्नी अपने मायके में है।
मामला परामर्श केंद्र भेजा गया था। रविवार को पहले पत्नी अपने परिजनों के साथ केंद्र पर पहुंची। कुछ देर इंतजार के बाद पति केंद्र पर नहीं पहुंचा। इस पर पत्नी पक्ष के लोग अगली तारीख लेकर जाने लगे। तभी पति भी पहुंच गया। लेकिन काउंसलिंग नहीं हुई। एक दूसरे के सामने आए दोनों पक्ष सड़क पर ही उलझ गए। आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया। पत्नी का कहना था कि पति बेवजह शक करता है। उसकी दोस्त से बात नहीं होती। जबकि पति का कहना था कि वह बात करने के बाद मैसेज क्यों हटा देती है। केंद्र से दोनों को अलगी तारीख दी गई है।
You Might Also Like
दालमंडी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की तैयारी, मॉनसून बाद चल सकता बुलडोजर
वाराणसी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास...
रायबरेली में भीषण हादसा: रोडवेज बस-डंपर की टक्कर से दहला इलाका, मंजर देख कांप उठे लोग
रायबरेली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. प्रयागराज से लखनऊ जा रही एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े...
2017 से पहले प्रदेश में होने वाली भर्तियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद हावी -CM योगी
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 से...
यूपी में ड्रोन उड़ाने पर सख्ती: NSA और गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई, प्रमुख सचिव और DGP को सौंपी जिम्मेदारी
लखनऊ उत्तर प्रदेश में ड्रोन के जरिये दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम योगी के कार्यालय ने...