Latest Posts

Uncategorized

फुटबॉलर एडिंसन कावानी ने अश्वेतों पर किया था अपमानजनक पोस्ट, लगा तीन मैचों का प्रतिबंध

11Views

लंदन
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर एडिंसन कावानी पर उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट भारी पड़ गई। अश्वेत लोगों के लिए स्पेनिश भाषा के एक फिकरे का इस्तेमाल करने की वजह से इंग्लिश फुटबॉल संघ ने उनपर तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। उनपर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि इस कावानी का कहना है कि वह संबोधन उन्होंने प्यार से दिया था।

उधर फुटबॉल संघ ने कहा कि टिप्पणी 'अपमानजनक, अनुचित और उकसावे वाली थी क्योंकि इसमें रंगभेद और जातीय मूल के संदर्भ शामिल थे।'

गौरतलब है कि अक्तूबर में प्रीमियर लीग में साउथेम्प्टन के खिलाफ यूनाइटेड की 3-2 की जीत में दो गोल करने के बाद उरुग्वे के इस खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पर पोस्ट किया था।

admin
the authoradmin