देहरादून
उत्तराखंड (Uttarakhand) में आने वाले पर्यटकों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट (Covid Report) लाना जरूरी है. बिना निगेटिव रिपोर्ट के पर्यटक नहीं घूम सकते. ऐसे में अब कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फर्जी निगेटिव रिपोर्ट लाकर घूमने की फिराक में हैं. पुलिस ने ऐसे 13 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना (Corona) की फर्जी रिपोर्ट बनवाकर उत्तराखंड में घुस रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ने के खतरे को देखते हुए सरकार ने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट को जरूरी कर दिया है. इसी के मद्देनजर आशारोड़ी चेक पोस्ट स्थित आरटीओ बैरियर के पास एसओजी टीम सख्ती से चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो गाड़ियों को संदेह के आधार पर रोककर उसमें बैठे पर्यटकों से पूछताछ की गई. चेकिंग के दौरान यूपी की गाड़ी में 10 लोगों को फर्जी कोरोना रिपोर्ट के साथ पकड़ा गया, जबकि दूसरी गाड़ी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक, ये लोग गाजियाबाद और बिहार से उत्तराखंड आ रहे थे.
अब तक 100 फर्जी रिपोर्ट का पता चला
देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कुछ पर्यटक कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट बनवाकर देहरादून आ रहे हैं. चेकिंग के दौरान जब संदेह के आधार पर दो गाड़ियों को रोककर उनमें बैठे पर्यटकों से पूछताछ की गई तो उनके पास से कोरोना की फर्जी निगेटिव रिपोर्ट मिली. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दो अलग-अलग गाड़ियों में आए चार लोगों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि अब तक 100 फर्जी RTPCR निगेटिव रिपोर्ट का पता चला है.
वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने भी पूरे मामले पर चिंता जताई और बताया कि कई लोग फर्जी रिपोर्ट के साथ उत्तराखंड में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जो कतई भी सही नहीं है. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
You Might Also Like
उधमपुर में CRPF बंकर वाहन हादसा, 2 जवान शहीद, 12 घायल
उधमपुर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ का एक बंकर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा...
आरती अरुण साठे की नियुक्ति पर घमासान, बॉम्बे हाईकोर्ट में नियुक्ति को लेकर विपक्ष ने खड़े किए सवाल
मुंबई बॉम्बे हाई कोर्ट में अधिवक्ता और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता आरती अरुण साठे की बतौर न्यायाधीश नियुक्ति को लेकर...
मोदी का चीन दौरा तय! 2019 के बाद पहली बार एससीओ समिट में होंगे शामिल
नई दिल्ली पीएम मोदी चीन दौरा 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के...
IMD का अलर्ट: 12 अगस्त तक हो सकती है मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए सख्त चेतावनी
उत्तराखंड उत्तराखंड में इस समय मौसम लगातार खराब बना हुआ है और स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। भारतीय...