रायपुर
किचन अप्लायंसेज कंपनी टीटीके प्रेस्टीज नए साल के अवसर पर इनोवेशंस यू ट्रस्ट के नाम से कैंपेन शुरू किया गया है जिसका लाभ ग्राहक 28 फरवरी तक उठा सकते है। जो लोग अपने किचन को मॉडल लुक देने और होम क्लिनिंग अप्लायंसेज को बदलने की सोच रहे हैं, उनके लिए इससे बढि?ा मौका नहीं है।
कैंपेन के बारे में टीटीके प्रेस्टीज के ईवीपी सेल्स एंड मार्केटिंग, दिनेश गर्ग ने कहा कि इनोवेशंस यू ट्रस्ट कैंपेन बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए तैयार किए गए हैं और यह गृहणियों के रोजमर्रा के कामकाज को आसान बनाएंगे। इन आॅफर में तमाम उत्पाद कुछ नया और अलग पेश करने के उद्देश्य के तहत शामिल किये गये हैं। अपने पुराने प्रेशर कुकर को बाय-बाय कहें और प्रेस्टीज का नया स्वच्छ प्रेशर कुकर लें, जो देश का स्पीलेज कंट्रोल टेक्नोलॉजी वाला एकमात्र प्रेशर कुकर है। इससे न सिर्फ आपकी रसोई साफ-सुथरी रहती है, बल्कि खाना भी बहुत कम समय में पकता है। 3ली. +2ली. स्वच्छ प्रेशर कुकर खरीदने पर कंपनी 25 प्रतिशत की छूट दे रही है। टीटीके प्रेस्टीज ओमेगा ग्रेनाइट कुकवेयर पर भी 45 प्रतिशत की जबरदस्त छूट दिया जा रहा है। यह देश का एकमात्र 5लेयर वाला नॉनस्टिक कुकवेयर है, जो कई साल चलता है। इस आॅफर में पीआईसी 3.1 वी 3 इंडक्शन कुकटॉप अपने घर लाइए, जो देश का एकमात्र इंडक्शन के साथ-साथ आॅटोमेटिक व्हिस्ल काउंटर कुकवेयर है। यह प्रेशर कुकिंग के लिए बिल्कुल फिट है। इनोवेटिव इंडक्शन कुक-टॉप 30 प्रतिशत की छूट के साथ उपलब्ध है, जो इंडियन मेन्यू आॅप्शंस, सुविधा के लिए टाइमर औरपावर सेविंग टेक्नोलॉजी से लैस है। रॉयल प्लस गैस स्टोव कई खूबियों से लैस है।इसमें श्कॉट ग्लास लगा है, जो लाइफटाइम गारंटी के साथ आताहै। अन्य खूबियों में सबफ वॉल्व और ट्राई पिन ब्रास बर्नर्स हैं। रॉयल प्लस गैसस्टोव की आॅरिजिनल एमआरपी 10,695 रुपये है, लेकिन इसे स्पेशल आॅफर के तहत महज 6,595 रुपये में खरीदा जा सकता है। मिक्सर ग्राइंडर हर परिवार की रसोई का अभिन्न हिस्सा है। 2 साल की वारंटी और होम सर्विस के साथ आने वाला रीगलमिक्सर ग्राइंडर को 30 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। कॉपर की सुविधा के साथ आने वाला देश का एकमात्र ग्रेविटी वाटर प्यूरिफायर तत्वा पानी से बैक्टिरिया, वायरस, प्रोटोजोआ और सिस्ट को बाहर निकाल देता है। 4,795 रुपये में मिलने वाले इस तत्वा वाटर प्यूरिफायर की खरीद पर 1,790 रुपये कीमत का एककैटल और एक बोतल मुफ्त में मिलेगा। रसोई के अन्य उपकरणों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। खाने को बैक्टीरिया और वायरस से मुक्त रखने वाले फ्रूट एंड वेजिटेबल क्लीनर की कीमत 4,695 रुपये है, हालांकि इसे स्पेशल आॅफर प्राइस के तहत मात्र 3,295 रुपये में बेचा जा रहा है।
You Might Also Like
कोरिया : छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख उपभोक्ताओं को राहत
कोरिया : छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख उपभोक्ताओं को राहत छत्तीसगढ़ की संशोधित हाफ बिजली...
हर-घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें: राज्यपाल डेका की जनता से अपील
रायपुर राज्यपाल रमेन डेका ने राज्य के सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में उत्साह से भाग लेने की...
रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कोण्डागांव व फरसगांव में शासकीय अस्पतालों का किया निरीक्षण
रायपुर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज कोंडागांव जिले के प्रवास...
एमसीबी : अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश
एमसीबी: अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें, त्वरित समाधान के दिए निर्देश अपर कलेक्टर ने एमसीबी में की जनसुनवाई,...