मध्य प्रदेश

प्रेमी प्रेमिका ने खाया जहर,युवक की मौत लड़की की हालत गंभीर

छतरपुर
एमपी के छतरपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पलोठा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है। इस घटना में प्रेमी की मौत हो गई है। वहीं, प्रेमिका को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन घर के लोग तैयार नहीं थे। शायद इसी वजह से दोनों ने यह कदम उठाया है। क्योंकि लड़की अभी नाबालिग थी। पलोटा गांव का जयकरण उसी से शादी करना चाहता था। दोनों ने गांव के खेत में जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे जयकरण की मौत हो गई।

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि प्रेमिका का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। अब जांच जारी है। साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, फिलहाल दोनों के परिजनों ने भी चुप्पी साध ली है।

admin
the authoradmin