प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दलपत सागर में कैनाईंग-क्याकिंग खेल का किया शुभारंभ
जगदलपुर
उद्योग एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज 15 अगस्त को जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर के रानीघाट मे कैनाईंग-क्याकिंग खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने दलपत सागर में किए जा रहे सफाई अभियान की जानकारी लेते हुए इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है तथा पूरे प्रदेश की इस सबसे बड़े सरोवर को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रुप में स्थापित करने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस धरोहर के संरक्षण के साथ ही सौन्दर्यीकरण से निश्चित तौर पर यहां पर्यटन बढ़ेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। कैनाईंग-क्याकिंग जैसे खेल से भी यहां पर्यटन बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर की खेल प्रतिभाओं को इस खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी, जिससे वे आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगी। उन्होंने दलपत सागर में कैनाईंग-क्याकिंग खेल को प्रारंभ करने पर प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कैनाईंग-क्याकिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले से युवाओं से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किए। इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री सुरुचि सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
You Might Also Like
प्रदेश में अब तक 874 मि.मी. औसत बारिश, सामान्य से कितनी ज्यादा?
रायपुर छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 874.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा...
CRPF की बड़ी कार्रवाई: नक्सलियों के खुफिया डंप से बरामद हुई भारी मात्रा में दैनिक सामग्री
गरियाबंद गरियाबंद जिले में नक्सलियों के द्वारा जंगल में छुपा कर रखे गए सामग्रियों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ...
रेशम उत्पादन में छत्तीसगढ़ को लाना है पहले पायदान पर : अरुण साव
रेशम कृषि मेला-सह-मेरा रेशम, मेरा अभिमान कार्यक्रम का आयोजन रायपुर, उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण...
मुख्यमंत्री साय को कंवर समाज प्रतिनिधिमंडल ने दी बधाई एवं करमा तिहार के लिए आमंत्रण
रायपुर, जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने के उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री...