Latest Posts

विदेश

प्रधानमंत्री ने सरकारी पैसे से परिवार को खिलाया खाना, अब चुकानी होगी पाई-पाई 

10Views

हेल्सिंकी
खाने के खर्च को लेकर हुए बवाल के बीच फिनलैंड की पीएम सना मरीन ने मंगलवार को कहा है कि वो सरकारी खजाने को पूरा पैसा वापस कर देंगी, जितना उन्होंने खाना खाया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ईमानदार देश की ईमानदार प्रधानमंत्री की। जिन्होंने सरकारी खजाने का कुछ हजार रुपये अपने नास्ते और खाने पर खर्च कर दिए, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस और इनकम टैक्स विभाग ने जांच शुरू कर दी, जिसके बाद उन्होंने सरकारी खजाने को पूरा वैसा लौटाने की बात की है। क्या है फिनलैंड पीएम पर विवाद फिनलैंड की 35 साल की प्रधानमंत्री सना मरीन को लेकर इन दिनों फिनलैंड में विवाद चल रहा है और उनके खिलाफ पुलिस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है। 

आरोप है कि सना मरीन ने पिछले एक महीने में जो नाश्ता और खाना खाया है, उसका बिल उन्होंने सरकारी खर्च से भर दिया। भारत जैसे देशों में कोई कोई सरकारी अधिकारी या नेता सरकारी खजाने को किस किस तरीके से चूना लगाते हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। फिनलैंड की पीएम ने महीने भर जो खाना खाया था, उसका बिल उन्होंने रिइंबर्समेंट ले लिया। यानि, उसका बिल उन्होंने सरकार के पास जमा दिया और खाने का खर्च उनके अकाउंट में आ गया। रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड की पीएम ने करीब 17 हजार डॉलर का बिल भेजा था। जिसके बाद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया कि प्रधानमंत्री सना मरीने ने सरकारी पैसे का ना सिर्फ गलत इस्तेमाल किया है बल्कि उन्होंने आम टैक्सपेयर्स के पैसे को निजी खर्च में इस्तेमाल किया है।
 

admin
the authoradmin