मध्य प्रदेश

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ईज आफ हेल्थ सर्विस होगी शुरू: CM शिवराज

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में ईज आफ हेल्थ सर्विस शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही नीति आयोग के सुझाव के मुताबिक प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने को हरी झंडी दी गई है। मेडिकल कॉलेजों में ऐसे कोर्स शुरू किए जाएंगे जो आने वाले समय के हिसाब से जरूरी हों। उन्होंने तकनीकी शिक्षा के लिए युवाओं में स्किल डेवलपमेंट पर तेजी से काम करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ हुई बैठक में यह फैसले लिए हैं।

सीएम चौहान के साथ मुख्यमंत्री निवास पर चाय पर चर्चा के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सीएम से चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूत किया और दक्ष चिकित्सकों की नियुक्त पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था और संबद्ध अस्पतालों के उन्नयन पर जोर देकर काम करना है। साथ ही नेशनल हेल्थ कमीशन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जितनी नई विधाओं के नए मेडिकल कोर्स बढ़ाकर काम कर सकते हैं, उस पर काम करना है। सीएम चौहान ने मेडिकल पीजी कोर्स में हॉस्पिटल मैनेजमेंट, क्रिटिकल केयर, इमरजेंसी मेडिसिन, इन्फीसियस डिसीज पर काम करने वाले कोर्स के संचालन को हरी झंडी दी है।

मंत्री सारंग ने बताया कि सीएम चौहान ने मेडिकल एजुकेशन के माध्यम से ईज आफ हेल्थ सर्विसेस शुरू करने को कहा है। इसके लिए 20 से अधिक बिन्दुओं का एजेंडा तय करेंगे। वहीं, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के पार्क के माडल को लागू करने के लिए कहा है। 2017-18 से इसकी शुरुआत की थी।

admin
the authoradmin