पोस्टल बैलट से चुनाव क्षेत्र से बाहर रहने वालों को वोट के अधिकार मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, चुनाव आयोग से मांग जवाब
नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से जवाब दाखिल करने को कहा है जिसमें याचिकाकर्ता ने कहा है कि जो लोग भी अपने संसदीय व विधानसभा क्षेत्र से बाहर रहते हैं उन्हें पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग का अधिकार होना चाहिए। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अगुवाई वाली बेंच के सामने जब मामले की सुनवाई शुरू हुई तो याचिकाकर्ता से सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि ये किस तरह की अर्जी है। आप अगर इंग्लैंड में बैठे हैं और आप वोट यहां देंगे? अगर आप अपने विधानसभा इलाके में जाने को महत्व नहीं देते तो कानून आपकी मदद कैसे कर सकता है। इस पर याची ने कहा कि जो लोग चुनाव के वक्त अपने इलाके में नहीं हैं ऐसे स्टूडेंट्स, एनआरआई और अन्य लोगों को वोटिंग का अधिकार मिलना चाहिए। इसके लिए पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल होना चाहिए या फिर इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल होना चाहिए।
याचिकाकर्ता के वकील के. राज ने दलील दी कि कुछ ही लोगों के लिए पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था रखी गई है। याचिकाकर्ता ने कहा कि स्टूडेंट्स के लिए वोटिंग राइट्स होने चाहिए। एनआरआई के लिए भी यह अधिकार होना चाहिए कि वो पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल कर सकें। साथ ही वो लोग जो अपने इलाके में नहीं हैं वो पोस्टल बैलेट के लिए वोटिंग कर सकें, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। याची ने कहा कि तमाम वर्ग के वोटर ऐसे हैं जो घर से दूर काम के सिलसिले में होते हैं। जैसे प्रवासी मजदूर हैं जो वोटिंग के समय अपने घर से दूर होते हैं साथ ही बिजनेस प्रोफेनल्स या फिर स्टूडेंट्स घर से दूर रहते है। इन तमाम वर्गों को वोटिंग के अधिकार से वंचित होना पड़ता है।
You Might Also Like
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...