कारोबार

पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत

12Views

नई दिल्ली
रोजाना की तरह आज भी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। यह सोमवार भी राहतभरा है और शायद मंगलवार से आफत शुरू हो जाए।  क्योंकि, यूक्रेन-रूस में जारी भीषण युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम 128 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गए हैं।बता दें उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के कारण बीते चार महीने से ईंधन के दाम नहीं बढ़े हैं। हालांकि, अब अगले 11 दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम में 12 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

घरेलू स्तर पर आज  लगातार 122 दिन बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत रही। आज  देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये (Delhi Petrol Price) बनी हुई है, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये (Delhi Diesel Price) है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये पर है।

admin
the authoradmin