भोपाल
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या हो गई. उनके 70 वर्षीय भाई नगेंद्र नाथ और 65 वर्षीय भाभी सुमन नाथ अपने ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में शुक्रवार को मृत पाए गए. सूचना मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर और संबंधित आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस के मुताबिक, इस दोहरे हत्याकांड में किसी जानकर का ही हाथ है. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि घर में किसी भी तरह की फोर्स एंट्री नहीं है. हत्यारों ने दंपति की हत्या गला घोंट कर की है. बताया जाता है कि सुमन भारती योग संस्थान में योगा ट्रेनर थीं. वह लंबे समय से लोगों को योग की निशुल्क शिक्षा दे रही थीं.
बेटे ने पुलिस को दिया ये बयान
बताया जाता है कि सुमन नाथ और नरेंद्र नाथ के बेटे रोहित अपनी पत्नी निधि के साथ किसी दूसरी जगह रहते हैं. उनकी बेटी सोनू परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं. पुलिस को रोहित ने बताया है कि घर में किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं हुआ था. बल्कि, मां की बहन सोनू से गुरुवार रात 11 बजे फोन पर बात हुई थी. सुमन ने बताया था कि नीचे पार्टी चल रही है, तब सोनू ने कहा कि वह कमरा बंद करके सो जाएं.
घर से मिलीं शराब की बोतलें और खाने का सामान
पुलिस ने बताया कि मृतक के घर में देर रात तक पार्टी हुई थी. घटना स्थल से शराब की बोतलें और खाने का सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस को घर में सारा सामान बिखरा मिला. बेसमेंट की छानबीन से ऐसा लगता है जैसे मृतक और हत्यारों ने साथ में बैठकर शराब पी है.
You Might Also Like
महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर कसा शिकंजा, अवैध बांग्लादेशियों की पहचान में तेजी
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।...
दिल्ली में 10 साल बाद सबसे साफ हवा, AQI आंकड़े कर रहे राहत की तस्दीक
नई दिल्ली पिछले एक दशक में जुलाई का महीना दिल्ली के लिए सबसे स्वच्छ रहा, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक...
संपत्ति खरीद में पैन-आधार जरूरी, OTP से होगा सत्यापन: बेमानी लेनदेन पर लगेगी लगाम
नई दिल्ली देश में संपत्ति खरीद और पंजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन की योजना बनाई जा रही है. नए...
ग्लोबल डेमोग्राफी में बदलाव: अब सिर्फ 120 देश ईसाई बहुल, हिंदू बहुल केवल दो
नई दिल्ली भारत में कई नेता अकसर बदलती हुई आबादी का मसला उठाते रहे हैं। हाल ही में तमिलनाडु के...