पटना
बिहार पुलिस के पूरे कामकाज पर सीआईडी (अपराध अनुसंधान विभाग) नजर रखेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि कहीं भी अपराध हो रहा है, उन सबकी जानकारी रखना और उसको नियंत्रित करने के लिए क्या काम किया गया है, उसकी भी सीआईडी को निगरानी करनी है। किसी खास क्षेत्र में अपराध हो रहे हैं, तो उसे भी देखना है कि क्या कारण है। दो टूक कहा कि कानून-व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां कहीं भी कमी होगी, तो संबंधित अफसर पर सख्त कार्रवाई होगी। हम चैन से नहीं बैठेंगे। हर चीज को स्वयं भी देखते रहेंगे, ताकि दफ्तर में कोई इत्मिनान से बैठा न रहे। पुलिस को और वाहन, हथियार जो भी जरूरत होगी, उसे मुहैया कराएंगे।
मुख्यमंत्री बुधवार को अचानक पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचे और सीआईडी व बीएमपी की समीक्षा की। इनके पास उपलब्ध साधन और संसाधन को भी देखा और कई निर्देश पदाधिकारियों को दिए। बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि सीआईडी के पास अनेक प्रकार की जिम्मेवारी है। सीआईडी को जिन-जिन चीजों की जरूरत है, उसे पूरा किया जा रहा है। ताकि अनुसंधान कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो। हमने साफ कहा है कि जो भी मामले सीआईडी को अनुसंधान के लिए दिए जाते हैं, वो समय पर पूरे होने चाहिए। अनुसंधान कार्य की निगरानी एसपी और आईजी के स्तर पर तो किया ही जाता है, साथ ही सीआईडी भी इस पर विशेष नजर रखे। कोर्ट में चार्जशीट दायर करने के बाद भी एक-एक चीज की निगरानी रखें, ताकि दोषी को समय पर सजा मिले। कहा कि जिला में पुलिस मुख्यालय के पास ही पुलिस के अन्य विंगों के लिए भी जगह निर्धारित कर दी गई है, ताकि पुलिस से संबंधित सारे कार्य वहां हो सकें।
You Might Also Like
रोहतास में भीषण सड़क हादसा: 2 बाइकों की टक्कर में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
पटना बिहार में रोहतास जिले नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहां सिकडडी एसएच- 81 पर रविवार की देर रात दो बाइक...
लातेहार में बड़ा सरेंडर: JJMP के 9 उग्रवादियों ने हथियार डालकर किया आत्मसमर्पण
लातेहार झारखंड पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल आज यानी सोमवार लातेहार जिले में प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति...
CM नीतीश का ‘ब्रह्मास्त्र’: महिलाओं को 10 हज़ार की सौगात से बदलेगा बिहार का राजनीतिक गणित?
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं के उत्थान के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बार सीएम...
पटना में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा पर रोक, गांधी मैदान में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन
पटना पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा का अंतिम चरण शुरू हो गया है। यह...