देश

पुलिसकर्मियों ने अपने ही महकमे के बड़े अधिकारी को पीटा

जयपुर
राजस्थान के भरतपुर जिले में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की । घटना के बाद मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं । एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना भरतपुर जिले के मल्लाह पुल पर चार फरवरी को उस समय घटित हुई जब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) राजेन्द्र कुमार खोत धौलपुर जिले में जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, अधिकारी सिविल ड्रेस में थे और वो अपने वाहन से लघुशंका के लिए उतरे थे। उसी दौरान गश्त करने वाले एक दल ने अधिकारी के अपना पहचान पत्र दिखाने के बावजूद उनके साथ विवाद के बाद मारपीट की। भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया, "घटना के एक दिन बाद संबंधित अधिकारी ने सात पेज की शिकायत दी थी। चूंकि मामला भरतपुर का है इसलिये मामले की जांच करौली जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है।"

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी घटना पर ट्वीट के जरिये कहा कि राजस्थान की पुलिस जितनी सख्ती ईमानदार अफसरों व प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिखा रही है, यदि उतनी ही सख्ती बदमाशों पर दिखाए तो राज्य में अपराध पर नियंत्रण लग जाए। उन्होंने साथ ही मांग की कि धौलपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त को पीटने का मामला सिर्फ जांच तक सीमित ना रहे, बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कडी कार्रवाई हो। राजस्थान के चिकित्सा राज्य मंत्री और भरतपुर के विधायक सुभाष गर्ग ने भी कहा कि ऐसी घटनाएं घटित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए। यह जानने की जरूरत है कि घटना के लिये कौन जिम्मेदार था।

admin
the authoradmin