Latest Posts

मध्य प्रदेश

पुराने पैटर्न पर ही होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा

भोपाल
 मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राज्य शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) को बड़ा झटका दिया गया है। वही बोर्ड परीक्षा के लिए किए गए सभी बदलाव निरस्त कर दिए गए हैं। अब 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पुराने पैटर्न (old pattern) पर आयोजित की जाएगी।

दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री और अधिकारी मंडल द्वारा किए गए बदलाव से सहमत नहीं थे। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए राज्य शासन ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल अधिनियम की धारा-9 (Section 9 of Madhya Pradesh Board of Secondary Education Act)  का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा के लिए कई किए गए सभी बदलाव निरस्त कर दिए गए हैं।

इस मामले की सुनवाई करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद थी। ऐसे में विद्यार्थियों की शैक्षणिक अवस्था प्रभावित हुई है। इसके साथ ही नियमित कक्षाएं भी आयोजित नहीं की गई है। जिससे विद्यार्थी स्कूल नहीं आ सके हैं। ऐसे में प्रश्न पत्र प्रिंट, ब्लू प्रिंट और मूल्यांकन पद्धति छात्र हित में नहीं है और ऐसे सभी नियमों को निरस्त किया जाता है।

admin
the authoradmin