Latest Posts

मध्य प्रदेश

पीथमपुुर पुलिस ने जब्त की 50 पेटी अवैध शराब

8Views

इंदौर
महू पुलिस ने प्रदेश में लॉकडाउन के वाबजूद अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो कारों को पकड़ा है। इनमें से कुल 50 पेटी देशी शराब जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब दो लाख रूपये है। यह दोनों कारें पीथमपुर से महू की अोर आ रही थी। दोनों कारों में धार के धरमपुरी से देशी शराब लाई जा रही थी।

थाना प्रभारी महू दिलिप कुमार पुरी के अनुसार उन्हें मुखबिर से इस बारे में सूचना मिली थी कि दो कारों में अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने टीम गठित की थी, उन्होंने डिजायर कार (MP-09 –WE-0640) एवं हुंडई एसेंट कार (क्रमांक CG-07-ZD-9749) में अवैध रूप से शराब भरकर पीथमपुर तरफ से महू आ रहे है। मुखबिर की सूचना के बाद पु‍लिस की टीम धार नाका बड़ी पुलिया के पास महू पहुंचे । इसके बाद दो कार डिजायर एवं हुंडई एसेंट कार को हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

admin
the authoradmin