देश

पीएम मोदी ने सोमनाथ में कई परियोजनाओं का किया शिलान्‍यास,आस्‍था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता

23Views

सोमनाथ
नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें देश में धार्मिक टूरिज्म को मजबूत करने की जरूरत है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। यही नहीं उन्हें अपने इतिहास के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने सोमनाथ के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि आस्था को आतंकवाद से खत्म नहीं किया जा सकता। हमें अपने इतिहास से सीखना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल इवेंट में सोमनाथ से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी, होम मिनिस्टर अमित शाह, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और कई अन्य हस्तियां भी मौजूद थीं। लाल कृष्ण आडवाणी सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट से भी जुड़े रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘आस्था को आतंक से नहीं कुचला जा सकता है. सोमनाथ मंदिर को कई बार तोड़ा गया, इसे निशाना बनाया गया. लेकिन हर बार ये मंदिर खड़ा हो जाता है और दुनिया के लिए ये सबसे बड़ा उदाहरण है’.
पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा, ‘जो तोड़ने वाली शक्तियां हैं, जो आतंक के बलबूते साम्राज्य खड़ा करने वाली सोच है, वो किसी कालखंड में कुछ समय के लिए भले हावी हो जाएं लेकिन, उसका अस्तित्व कभी स्थायी नहीं होता, वो ज्यादा दिनों तक मानवता को दबाकर नहीं रख सकती.’

भारत अभी वेट एंड वॉच के मोड में

आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से अभी तक अफगानिस्तान में तालिबानी राज आने को लेकर कोई स्थायी बयान नहीं दिया गया है. भारत अभी अफगानिस्तान में जारी हलचल पर नज़र बनाए हुए है और उसका पूरा फोकस वहां पर फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने पर है.

इससे पहले बीते दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ देश आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं, ऐसे में दुनिया को इस ओर ध्यान देने की ज़रूरत है. विदेश मंत्री ने बिना नाम लिए तालिबान और पाकिस्तान पर वार किया था.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का राज आने के बाद भारत ने अपने दूतावास से लोगों को निकाल लिया है. अब वहां पर फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश चल रही है. भारत लगातार अमेरिका से संपर्क बनाए हुए है, जिसने अभी काबुल एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में लिया हुआ है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी यात्रा से लौटकर वापस भारत आ रहे हैं.

 

admin
the authoradmin