देश

पीएम नरेंद्र मोदी आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को करेंगे संबोधित 

11Views

नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे। आज मोदी नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव  को संबोधित करेंगे और उद्घाटन भाषण देंगे। ये जानकारी प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से दी गई है। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे से होगा। इस दौरान पीएम मोदी देश वालों को नेशनल एटॉमिक टाइमस्‍केल  और भारतीय निर्देशक द्रव्य की सौगात देंग। इसके साथ ही पीएम मोदी पर्यावरण संबंधी मानक प्रयोगशाला की आधारशिला रखेंगे।

 नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा किया जा रहा है। ये इसका 75वां स्थापना दिवस है। इस सम्‍मेलन का विषय ''मेट्रोलॉजी फॉर द इन्‍क्‍लूसिव ग्रोथ ऑफ द नेशन'' है। नेशनल एटॉमिक टाइमस्‍केल भारतीय मानक समय 2.8 नैनो सेकंड की सटीकता के साथ देता है। 

इसमें किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती है।भारतीय निर्देशक द्रव्य अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए लैब में जांच और मेजरमेंट में मदद करता है। पर्यावरण संबंधी मानक प्रयोगशाला नजदीकी परिवेश की वायु और औद्योगिक उत्सर्जन निगरानी उपकरणों के प्रमाणीकरण में हेल्प करती है। इसी के साथ वो उनके साथ जुड़े हर डिवाइस की क्वालिटी चेक का भी काम करती है।

admin
the authoradmin