देश

पिछले 24 घंटे में 22 हजार से अधिक मिले संक्रमित

12Views

नई दिल्ली
देश में कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। अगर हम फरवरी से तुलना करें तो मार्च में कोरोना के मामले डबल हो गए हैं। फरवरी में तीन से चार दिन रोजाना 11 से 12 हजार मामले सामने आ रहे थे। वहीं, गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण का के एक में 22 हजार से अधिक नए केस सामने आए। करीब ढाई महीने के बाद देश में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, यह लगातार 8वां दिन है जब एक दिन में कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में दो महीने बाद सबसे अधिक 370 केस
देश में एक दिन में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,12,85,561 हो गए। वहीं 126 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई है। देश में अभी 1,89,226 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,09,38,146 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली में लगभग दो महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 370 नए मामले सामने आए। तीन रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 10,931 हुई।

मुंबई में फिर पैर पसार रहा कोरोना
मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। मुंबई में 4 महीने के बाद कोरोना के नए मामले 1,100 से अधिक मिल रहे हैं। मार्च के शुरुआती सप्ताह से कोरोना के नए मामले एक हजार से अधिक मिल रहे हैं। 1 मार्च से 9 मार्च तक मुंबई में कोरोना के 9,669 नए मरीज मिले हैं, जबकि अक्टूबर में इन 9 दिन में 19,699 मरीज मिले थे।

कर्नाटक में कोरोना का साउथ अफ्रीकी स्ट्रेन
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के साउथ अफ्रीकी स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी। हालांकि विभाग ने इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी है। राज्य में कोरोना वायरस के ब्रिटिश स्ट्रेन से अब तक 29 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
 

फरवरी में तीन बार 10 हजार से कम मिले थे मरीज
इस साल फरवरी में तीन बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के 10 हजार से कम मरीज मिले थे। इसके बाद मार्च में कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में रोजाना मिलनेनवाले केस 20 हजार से ऊपर थे। एक बार फिर कोरोना के रोजाना आने वाले केस 22 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं।

admin
the authoradmin