देश

पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 810 नए केस

12Views

 
नई दिल्ली

देश में कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है लेकिन इसका प्रकोप कम नहीं हुआ है, रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोनावायरस संक्रमण  के 18,177 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 217 लोगों की मौत हुई है, नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 3 लाख 23 हजार 965 हो गई है। 217 नई मौतें के बाद कुल मौतों की संख्या 1,49,435 हुई।देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,47,220 है और ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 99,27,310 है।

admin
the authoradmin