पाक अधिकारी बोले- मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर कमांडर लखवी से की जा रही है पूछताछ
लाहौर
पंजाब प्रांत में मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी से पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित लखवी वर्ष 2015 से ही मुंबई हमले के मामले में जमानत पर था और पंजाब सूबे के आतंकवाद निरोधक विभाग ने उसे आतंकवाद का वित्तपोषण करने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया था। देश में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए इस्लामाबाद पर पड़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव में यह कदम उठाया गया। एक अधिकारी ने बताया, ''पंजाब के सीटीडी अधिकारी आतंकवाद फंडिंग और इससे संबंधित मामलों में लखवी से पूछताछ कर रहे हैं। उसे जल्द ही लाहौर की आतंकवाद-रोधी अदालत के सामने पेश किया जाएगा।'' उन्होंने बताया कि लखवी को एक ''हिरासत केंद्र'' में रखा गया है। सीटीडी ने कहा, ''लखवी पर एक दवाखाना चलाने, जुटाए गए धन का इस्तेमाल आतंकवाद के फंडिंग में करने का आरोप है। उसने और अन्य ने इस दवाखाने से धन एकत्रित किया और इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण में किया। उसने इस धन का इस्तेमाल निजी खर्च में भी किया।'' आमतौर पर पुलिस या अन्य जांच एजेंसी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी के एक दिन बाद अदालत के सामने पेश करती है और उसकी रिमांड का अनुरोध करती है।
अधिकारी ने कहा, ''लखवी का मामला दुर्लभ है, ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के चार दिन बाद भी रिमांड का अनुरोध करने के लिए अदालत के सामने पेश नहीं किया जा सका।'' सीटीडी ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के अलावा वह संयुक्त राष्ट्र की तरफ से घोषित आतंकवादियों की सूची में भी शामिल है। इसने कहा, ''उसके खिलाफ मुकदमा लाहौर में आतंकवाद निरोधक अदालत में चलेगा।'' लश्कर ए तैयबा और अल-कायदा से जुड़े होने और आतंकवाद के लिए वित्त पोषण, योजना, सहायता मुहैया कराने या षड्यंत्र रचने की खातिर लखवी को संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। प्रतिबंधित आतंकवादियों और समूहों की संपत्ति जब्त करने, यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने, जिसमें दूसरे देशों की यात्रा पर प्रतिबंध भी शामिल है, जैसे प्रावधान हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की 1267 अल- कायदा प्रतिबंध समिति ने लखवी को निजी खर्च की प्रतिपूर्ति के लिए डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये के मासिक भुगतान की अनुमति दी थी। जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के नेतृत्व में लश्कर-ए-तैयबा ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था जिसमें छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी।
You Might Also Like
ट्रंप-मेदवेदेव में जुबानी जंग, न्यूक्लियर धमकी तक पहुंचा अमेरिका-रूस तनाव
वाशिंगटन अमेरिका और रूस के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के...
गाजा में तबाही का दौर जारी: नेतन्याहू बोले- युद्ध थमेगा नहीं, निर्णायक कार्रवाई का आदेश
इजरायल इजरायल-हमास संघर्ष एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी...
कनाडा के सर्रे में खालिस्तान दूतावास का उद्घाटन, गुरुद्वारे को बनाया गया ऑफिस
कनाडा कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित गुरु...
पाकिस्तान भी चांद पर जाना चाहता है! कर्ज में डूबे देश ने बनाई लैंडिंग की योजना
नई दिल्ली आतंकवाद से जूझ रहा और IMF से कर्ज के भरोसे चल रहा पाकिस्तान अब चांद पर जाने के...