कराची
पाकिस्तान ने नौमान अली और यासिर शाह की दमदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को सीरीज के पहले टेस्ट में 7 विकेट से हरा दिया है। कराची इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के चौथे दिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में 88 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने इमरान बट, आबिद अली और कप्तान बाबर आजम के विकेट खोकर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में एनरिच नॉर्त्जे ने दो सफलताएं हासिल कीं वहीं केशव महाराज ने बाबर को आउट किया।
बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली और लेग स्पिनर यासिर शाह के कुल नौ विकेट के दम पर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 245 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद उसे जीत के लिए 88 रन का लक्ष्य मिला। बाएं हाथ के स्पिनर नौमान ने अपने पहले ही टेस्ट में 35 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शाह ने 79 रन देकर चार विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका की टीम चौथे दिन लंच से आधा घंटे पहले आउट हो गई। लंच के समय पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए थे। इमरान बट 12 और आबिद अली 10 रन बनाए।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 158 रन की बढ़त ली थी। उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार विकेट 27 रन पर गिरने के बाद टीम को 378 रन तक पहुंचाया था।
साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को चार विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया। हसन अली ने चौथे दिन पहली ही गेंद पर केशव महाराज को आउट किया। कप्तान क्विंटन डि कॉक दूसरी पारी में भी नाकाम रहे और शाह के ओवर में आबिद को कैच देकर लौटे। नौमान ने जॉर्ज लिंडे (11) को लेग स्लिप में लपकवाया। उन्होंने आखिरी तीन विकेट लगातार तीन ओवरों में लिए। तेम्बा बावुमा 93 गेंद में 40 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए ।
You Might Also Like
अब धोनी ने अपने हरमू स्थित घर को भी 7 नंबर दे दिया, बना सेल्फी प्वाइंट
रांची रांची के राजकुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का लकी नंबर 7 रहा है,...
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल, फिर क्यों स्टॉइनिस ने ODI से लिया संन्यास
नई दिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से ठीक दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट...
लीजेंड 90 लीग: धवन की कप्तानी में दिल्ली रॉयल्स के लिए खेलेंगे रॉस टेलर, बोले- ‘ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर रोमांचित हूं’
रायपुर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार से लीजेंड 90 लीग की शुरुआत हो रही...
राष्ट्रीय खेल: कर्नाटक 54 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बरकरार
देहरादून उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेल के नौवें दिन के पदक तालिका में कर्नाटक ने 54 पदकों के...