पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने टीम के तेज गेंदबाजों पर उम्र में हेराफेरी का आरोप लगाया
नई दिल्ली
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने टीम के तेज गेंदबाजों पर बड़ा आरोप लगाया है। आसिफ ने कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज उम्र के मामले में काफी हेराफेरी करते हैं और अपनी असली उम्र को छुपाते हैं। आसिफ ने कहा कि इस समय के पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के पास गेंदबाजी में कंट्रोल नहीं है और लगभग पांच से छह साल हो चुके हैं किसी एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हुए।
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ यूट्यूब शो में बात करते हुए मोहम्मद आसिफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि 5-6 साल हो चुके हैं किसी तेज गेंदबाज को एक मैच में 10 विकेट लिए हुए। हम न्यूजीलैंड जैसी पिचों को देखकर लार टपकाते हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर गेंद को छोड़ने का कोई भी सवाल पैदा नहीं होता है। मैं कभी भी पांच विकेट लिए बिना गेंद को नहीं छोड़ता था। इन युवा खिलाड़ियों के पास ज्ञान नहीं है। यह नहीं जानते हैं कि बल्लेबाज को कैसे फ्रंट फुट पर रखना है, उनको कैसे एक रन नहीं देना है और कैसे विकेटों पर गेंदबाजी करनी है। जब वह विकेटों पर गेंदबाजी करते हैं, तो गेंद लेग साइड की तरफ जाती है। उनके पास कंट्रोल नहीं है।'
पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के गेंदबाजों पर उम्र छुपाने का भी आरोप लगाते हुए कहा, 'और यह काफी उम्र के हैं। कागज पर 17-18 साल लिखा होता है, लेकिन यह असल में 27-28 साल के हैं, क्योंकि इनके पास वह 20-25 ओवर डालने के लिए लचीलापन नहीं है। वह नहीं जानते हैं कि कैसे बॉडी को झुकाना है। वह पांच से छह ओवर का स्पेल डालने के बाद फील्ड पर सीधे खड़े नहीं हो पाते हैं।' पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 101 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
You Might Also Like
यूएस ओपन: नोवाक जोकोविच ने चौथे दौर में प्रवेश किया
न्यूयॉर्क नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली है। जोकोविच ने गैरवरीय ब्रिटिश खिलाड़ी कैमरन...
नितीश राणा, दिग्वेश राठी समेत 5 खिलाड़ियों को मैच के दौरान अनुशासनहीनता पर सजा
नई दिल्ली दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल 2025 का एलिमिनेटर साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच खेला गया था।...
मोमोज लवर्स के लिए खास! घर पर ऐसे बनाएं पनीर मोमोज होटल स्टाइल
कितने लोगों के लिए : 4 सामग्री आटा (डो) बनाने के लिए मैदा दो कप नमक स्वादानुसार तेल एक छोटा...
टी20 वर्ल्ड कप में सुरेश रैना ने चुनी धांसू ओपनिंग जोड़ी, संजू और शुभमन नहीं
नई दिल्ली 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होना है, इस टूर्नामेंट के साथ टीम इंडिया अगले साल...