नई दिल्ली
कोरोना वायरस संक्रमण के 3,66,317 नए मामले सामने आए। इसके बाद संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,62,410 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 3747 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,146 हो गई। देश में कोरोना से रविवार को एक दिन में 3.53 लाख लोग स्वस्थ हुए। इससे सक्रिय मामलों में कमी आई। रविवार को नए संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,317 रही, वहीं मरनेवाले कोरोना मरीजों की संख्या में भी कुछ कमी आई और यह 3747 पर ही रुक गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,41,368 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है।
आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,53,680 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,65,266 हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3747 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (572 ) में हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आए 3,66,317 मामलों में से 71.75 फीसदी, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं। सूची के अन्य 10 राज्यों में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हरियाणा हैं। कुल 30.22 करोड़ नमूनों की जांच पूरे देश में की गई हैं, जबकि दैनिक कोविड-19 संक्रमण दर 21.64 प्रतिशत है। 20 राज्यों में 10 लाख की आबादी पर मृत्यु राष्ट्रीय औसत (176) से कम है, जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है।
देश में अब तक टीके की 16.94 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि देश में दी गई टीके की कुल खुराकों का 66.78 प्रतिशत महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में ही दिया गया है। 18 से 44 वर्ष की आयु समूह के 17,84,869 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।
You Might Also Like
26 मार्च को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के लिए साक्षात्कार, 33 लोगों को किया आमंत्रित
रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 26 मार्च को साक्षात्कार बुलाया गया है....
जेपी नड्डा के बाद किसे मिलेगी BJP की बागडोर ? कप्तान बनने की रेस में ये 7 नाम
नईदिल्ली भारतीय जनता पार्टी अपना अगला अध्यक्ष चुनने जा रही है। हालांकि, पार्टी शीर्ष पद के लिए किसे...
अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन
विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के...
3 दिन तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करने पर डेली लाइफ में दिखेंगे 7 बदलाव
नई दिल्ली अगर हम आपसे कहें कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल 3 दिनों तक न करें, तो आपका क्या रिएक्शन होगा?...