लखनऊ
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। पहली पत्नी ने मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज करा पति सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार महिला का कहना है कि उसकी 18 फरवरी 2018 को मोती रेसिडेंसी मोरटा राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले नीरज जायसवाल पुत्र मूलचंद जायवाल से हुई थी। इस शादी से उनके पति नीरज का बड़ा भाई, उसकी पत्नी और पिता नाराज थे। शादी के बाद वह भी इनके साथ आकर रहने लगे और पति पत्नी में विवाद पैदा करने लगे। क्योंकि वह नीरज की दूसरी शादी कराना चाहते थे।
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके साथ कई बार मारपीट व गाली गलौच भी की। एक दिन पति अपनी पत्नी को उसके माता पिता के घर छोड़ आए। उन्होंने महिला को अंधेरे में रखा और दूसरी शादी कर ली। महिला को इस बात का पिछले साल करवाचौथ पर पता चला। जब उसके पति ने अपने मोबाइल पर स्टेटस में अन्य महिला का फोटो लगा देखा। पीड़िता का कहना है कि यह शादी गैर कानूनी है। उसने पति सहित ससुराव वालों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You Might Also Like
यूपी की राजधानी लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का हुआ एनकाउंटर
लखनऊ लखनऊ बैंक लूट में शामिल आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के...
प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी का काट लिया प्राइवेट पार्ट, खून से लाल हुआ कमरा
मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के रिश्ते से नाराज प्रेमिका...
अलीगढ़ में कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस पलटी
अलीगढ़ अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से कई...
अब बुलंदशहर के खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर, 1990 से पड़ा है वीरान
बुलंदशहर संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले में भी सालों से बंद पड़ा मंदिर मिला है. हिंदू संगठनों...