कोलकाता
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राजीव बनर्जी के बाद अब टीएमसी से डायमंड हार्बर के विधायक दीपक हलदर ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दीपक हलदर मुकुल रॉय सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है।
दीपक हलदर ने स्पीडपोस्ट के माध्यम से टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी को दक्षिण 24 परगना के जिला अध्यक्ष सुभाशीष चक्रवर्ती को सोमवार को एक प्रति के साथ अपना इस्तीफा भेजा। उसके एक दिन बाद हलदर ने मुकुल रॉय सुवेंदु अधिकारी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा लिया। दीपक हलधर ने कहा था, मैं दो बार विधायक रह चुका हूं, लेकिन 2017 से मुझे जनता के लिए काम नहीं करने दिया जा रहा है।
दीपक हलदर ने आरोप लगाया कि, मैंने इसे लेकर कई बार पार्टी नेतृत्व को जानकारी दी, लेकिन पार्टी ने कोई कदम नहीं उठाया और हालात जस के तस रहे। मुझे पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जाती है। इससे पहले पिछले दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कुछ अन्य पूर्व नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी में शामिल हुए थे।
उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की थी। दीपक हलदर, राजीव बनर्जी, प्रबीर घोषाल और वैशाली डालमिया समेत अब तक 10 टीएमसी के विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं, हावड़ा के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती और पार्थ सारथी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
You Might Also Like
लोकायुक्त की पूछताछ में नहीं खुला सौरभ का मुंह, अब नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही लोकायुक्त
भोपाल 54 किलो सोना, ढाई क्विंटल चांदी और करोड़ों रुपए की काली कमाई का 'मालिक' परिवहन विभाग का पूर्व सिपाही...
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू, अखिलेश यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाए
नई दिल्ली उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सपा अध्यक्ष...
मतदान संपन्न होने के बाद आर. तमिल सेल्वन ने कहा- केजरीवाल नहीं जीतेंगे चुनाव, दोबारा जाएंगे जेल
मुंबई दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल के रुझानों पर महाराष्ट्र से भाजपा नेता...
समाज सेवा ही राष्ट्र की सेवा है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र प्रेम की सीख देने...