परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू, बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू
पटना
बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा प्रदेशभर में 1525 केंद्रों पर 24 फरवरी तक होगी। पहले दिन बुधवार को विज्ञान विषय की परीक्षा हो रही है। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। परीक्षार्थियों को दस मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिला, इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया।
पहली बार मैट्रिक परीक्षा में हर विषय में सौ फीसदी अतिरिक्त विकल्प दिये जाएंगे। हर प्रश्न का एक अतिरिक्त विकल्प रहेगा। इससे उत्तर देने में परीक्षार्थियों को सुविधा होगी। परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र हैं। बोर्ड की मानें तो कुल परीक्षार्थियों के आधे पहली पाली में और आधे दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण दो पाली में परीक्षा ली जा रही है। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 1.45 से शुरू होगी। प्रथम पाली वाले परीक्षार्थी को अंतिम प्रवेश 9.20 बजे तक मिलेगा। दूसरी पाली के परीक्षार्थी दोपहर 1.35 बजे तक ही प्रवेश कर पाएंगे। इसके बाद केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर जो फोटो है, उसकी स्कैन फोटो ओएमआर उत्तर पत्रक व उत्तर पुस्तिका पर रहेगी। इससे परीक्षार्थी का मिलान ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तर पुस्तिका से की जाएगी। ऐसे में फर्जी छात्रों को पकड़ना बहुत आसान हो जाएगा। बोर्ड द्वारा किये गये इस इंतजाम से फर्जी छात्रों में कमी आएगी।
ठंड को देखते हुए बिहार बोर्ड ने इंटर की तरह मैट्रिक परीक्षार्थियों को भी परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहनकर जाने की अनुमति दी है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ठंड के कारण छात्र हित में यह सुविधा दी गई है। ज्ञात हो कि 2018 से इंटर और मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहनने पर रोक लगा दी गई थी। परीक्षार्थी चप्पल पहन कर परीक्षा देने आ रहे थे।
कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। हर केंद्र पर वीडियोग्राफी का इंतजाम है। सामूहिक कदाचार होने पर संबंधित केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।
– आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
You Might Also Like
पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु रेल मंडल के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए
पटना आज संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के 3डी हॉल में टॉय-ट्रेन के पुनः संचालन हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु...
बिहार में विपक्ष स्तरहीन हो चुका है : संजय झा
पटना जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने पर सवाल...
राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की : गिरिराज सिंह
पटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के...
बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने गाड़ी रोककर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां, जमीन कारोबारी समेत दो की मौत
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बाइक...