बिहार

परिजनों ने सीएम आवास के पास की आत्मदाह की कोशिश

पटना 
बिहार के बक्सर में तीन महीने से अगवा बीए के छात्र वीरप्रताप सिंह की बरामदगी नहीं होने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से नाराज परिजनों ने मंगलवार को सीएम आवास के समक्ष आत्मदाह करने की कोशिश की। इस आरोप में सचिवालय थाने की पुलिस ने अगवा छात्र के पिता अनुरंजन सिंह, उनकी पत्नी रंजू सिंह और बेटी स्वेता देवी को पकड़ कर थाने ले गई। देर शाम तक पुलिस उन्हें समझाने के प्रयास में जुटी थी।

पीड़ित परिजनों का आरोप, आरोपितों को बचा रही पुलिस
अगवा छात्र के पिता अनुरंजन सिंह के मुताबिक, वह बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित विश्वामित्र कॉलोनी के रहनेवाले हैं। उनका बेटा 18 वर्षीय वीरप्रताप सिंह बक्सर के धनसोई प्रखंड स्थित जनता कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 12 अक्टूबर की सुबह करीब सवा चार बजे वह घर से दौड़ने के लिए सारिमपुर बांध जा रहा था। तभी रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया। अबतक न तो उसकी बरामदगी हो सकी है और न ही घटना में शामिल एक भी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार ही किया है। सुपरविजन रिपोर्ट तक नहीं दी गई है। थाने से लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों तक के चक्कर लगाकर थक चुके हैं। इसी मामले को लेकर वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुख्यमंत्री से मिलने आये थे। उनका कहना था कि यदि सीएम ने संज्ञान नहीं लिया तो परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगे। सचिवालय थाना प्रभारी चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि आत्मदाह करने की सूचना पर तीनों को पकड़कर थाने लाया गया है। समझा-बुझाकर उन्हें छोड़ दिया जाएगा।
 

admin
the authoradmin