Latest Posts

उत्तर प्रदेश

परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने तक शव को लेने से किया इनकार, टूटी थीं 56 हड्डियां

6Views

मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रिठानी गांव में एक युवक की हत्या को लेकर उसके परिजनों का आक्रोश जारी है. इसी क्रम में परिजनों और गांववालों ने मिलकर घोपला मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. वहीं युवक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने तक शव को लेने से भी इनकार कर दिया है. ऐसे में गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक आकाश का अपने गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार वालों का आरोप है कि बीती 12 जनवरी को युवती ने आकाश को फोन करके अपने घर बुलाया. जहां युवती के पिता, मां और अन्य लोगों ने मिलकर आकाश की बेरहमी से पिटाई की. इस मारपीट में आकाश के शरीर की 56 हड्डियां टूट गईं थी. जिसके बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया.

इलाज के दौरान गुरुवार को देर रात आकाश ने दम तोड़ दिया. आकाश की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. परिजनों और गांव के लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. परिजनों का कहना है कि 15 से भी ज्यादा दिन बीतने के बाद पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. मृतक के परिवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वो लोग आकाश के शव को मोर्चरी से नहीं उठाएंगे. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिवार वालों के साथ गांव के लोग भी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.

admin
the authoradmin