परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने तक शव को लेने से किया इनकार, टूटी थीं 56 हड्डियां
मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रिठानी गांव में एक युवक की हत्या को लेकर उसके परिजनों का आक्रोश जारी है. इसी क्रम में परिजनों और गांववालों ने मिलकर घोपला मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. वहीं युवक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने तक शव को लेने से भी इनकार कर दिया है. ऐसे में गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक आकाश का अपने गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार वालों का आरोप है कि बीती 12 जनवरी को युवती ने आकाश को फोन करके अपने घर बुलाया. जहां युवती के पिता, मां और अन्य लोगों ने मिलकर आकाश की बेरहमी से पिटाई की. इस मारपीट में आकाश के शरीर की 56 हड्डियां टूट गईं थी. जिसके बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया.
इलाज के दौरान गुरुवार को देर रात आकाश ने दम तोड़ दिया. आकाश की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. परिजनों और गांव के लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा. परिजनों का कहना है कि 15 से भी ज्यादा दिन बीतने के बाद पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. मृतक के परिवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी वो लोग आकाश के शव को मोर्चरी से नहीं उठाएंगे. तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिवार वालों के साथ गांव के लोग भी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.
You Might Also Like
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...
बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, आरोपी सोना लूटकर फरार
वाराणसी यूपी के वाराणसी में सुबह-सुबह बड़ी वारदात हो गई। रथयात्रा से कमच्छा के बीच मोड़ पर कार सवार बदमाशों...