नई दिल्ली
फ्रीलांस पत्रकार मनदीप पूनिया को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया। मनदीप को कोर्ट ने 25 हजार के निजी मुचलके पर ज़मानत दी है। मंदीप को बेल देते हुए कोर्ट ने कहा कि जमानत एक नियम है जबकि जेल एक अपवाद है। अब वह आज शाम या कल तक रिहा हो सकते हैं। मनदीप ने स्वयं को फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया था। मनदीप पूनिया को दिल्ली पुलिस ने 30 जनवरी की शाम सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। पूनिया पर ऑन ड्यूटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) से दुर्व्यवहार करने का आरोप है।
पूनिया पर आईपीसी की धारा 186, 332, 353 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को रोहिणी अदालत के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा की कोर्ट में पुलिस ने मनदीप पर लोगों को भड़काने व कामकाज में बाधा पंहुचाने का आरोप लगाते हुए जमानत आवेदन पर विरोध जताया था। कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद फैसला मंगलवार को सुनने का निर्णय किया था, जिस पर फैसला सुनाते हुए उन्होंने मनदीप को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। पति को जमानत मिलने पर मनदीप की पत्नी लीना ने कहा, 'खुश हूं, इस बात से संतुष्ट हूं कि वे जल्दी बाहर आ जाएंगे।
मैं खुद को खुशखकिस्मत समझती हूं कि बड़ी संख्या में लोगों ने मनदीप के पक्ष में आवाज उठाई। पुलिस ने मनदीप पूनिया को उस वक्त हिरासत में ले लिया था जब वे सिंघू बार्डर पर खबर की कवरेज कर रहे थे। इसके बाद मनदीप पुनिया को हिरासत में लेने का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उसे घेरे हुए हैं और लेकर जा रहे हैं। हिरासत में लिए जाने से कुछ घंटे पहले पुनिया ने सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के संबंध में फेसबुक पर एक लाइव वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे।
You Might Also Like
भारतीय सेना की उत्तरी कमान 12 फरवरी को मथुरा में अलंकरण समारोह आयोजित करेगी
जम्मू भारतीय सेना की उत्तरी कमान 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मथुरा सैन्य स्टेशन में एक प्रतिष्ठित अलंकरण समारोह...
पिता आज भी देखा रहे आज भी है श्रद्धा वॉल्कर के अंतिम संस्कार की रहा
नई दिल्ली आपको श्रद्धा बाल्कर हत्याकांड तो याद होगा। किस तरह से एक लड़की को प्यार के जाल में फंसाया...
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रसाद खाने से 250 लाेग बीमार, मेले में बांटी गई खीर खाने से बिगड़ी तबीयत
मुंबई महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रसाद खाने से 250 लाेग बीमार पड़ गए. मेले में बंटी खीर खाने के बाद...
भारत को साल के अंत तक मिलेगा S-400 डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वॉड्रन, सिलिगुड़ी में होगा तैनात
नई दिल्ली भारत इस साल के अंत तक रूसी निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के चौथे स्क्वॉड्रन को प्राप्त करने...