पत्रकार की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा से जुड़ेगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद
पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा के लिए दाखिल रिव्यू पिटीशन से जुड़ने की घोषणा की। सुप्रीम कोर्ट ने सभी को हैरान करते हुए पर्ल की हत्या के आरोप से पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक व अलकायदा आतंकी अहमद उमर सईद और उसके तीन साथियों को रिहा कर दिया था। सिंध प्रशासन ने इस फैसले की समीक्षा के लिए रिव्यू पिटीशन दाखिल की है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार के दक्षिण एशिया ब्यूरो चीफ डेनियल पर्ल (38) का 2002 में पाकिस्तान में एक स्टोरी कवर करने के दौरान अपहरण कर लिया गया था और बाद में उनका सिर कलम करके हत्या कर दी गई थी। पर्ल पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई और ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन अलकायदा के बीच के संबंधों पर स्टोरी कर रहे थे।
पाकिस्तान की हाईकोर्ट ने कुछ दिन पहले पर्ल की हत्या के आरोप से सईद व उसके तीन साथियों फहद नसीम, शेख आदिल और सलमान साकिब को बरी कर दिया था। बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील खारिज कर दिया था।
इसके खिलाफ शुक्रवार को सिंध सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी। शनिवार को पाकिस्तान के अटार्नी जनरल के प्रवक्ता ने इस रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई के दौरान संघीय सरकार को भी एक पक्ष के तौर पर सुने जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की जानकारी सभी को दी।
You Might Also Like
स्पेसएक्स को बचाने के लिए एलन मस्क ने बेच दी थी अपनी गाड़ी, उसने किया कमाल
नई दिल्ली. दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला के बारे में तो पूरी दुनिया जानती...
भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर
नई दिल्ली भारत के बारे में जानने और समझने की रुचि दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है। 2000 के...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया
कुवैत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के अमीर शेख मशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह ने कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द...
कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, भारतीय कामगारों से की मुलाकात
कुवैत कुवैत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय कामगारों से मुलाकात...