रायपुर
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के नव प्रवेशित विद्यार्थियों को आधुनिक दृष्टि से ज्ञान संपन्न बनाने के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम 15 से 20 जनवरी 2021 तक आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बल्देव भाई शर्मा करेंगे। इस कार्यक्रम में देश के प्रख्यात मीडिया शिक्षाविद, वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।
पत्रकारिता विभाग के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के पहले दिन 15 जनवरी को दैनिक नवभारत के संपादक राजेश आर जोशी, वरिष्ठ पत्रकार रवि भोई एवं आकाशवाणी के समाचार संपादक विकल्प शुक्ला शामिल होंगे। विषय प्रर्वतन पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पंकज नयन पांडेय करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 16 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात पत्रकार एवं माखनलाल चतुवेर्दी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश मीडिया के क्षेत्र में अवसर एवं चुनौतियां विषय पर वक्तव्य देंगे। वरिष्ठ टेलीविजन प़त्रकार राजेश बादल का वक्तव्य डिजिटल मीडिया और टेलीविजन प्रोडक्शन विषय पर होगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक उन्नयन में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका विषय पर हरिभूमि समाचार पत्र एवं आईएनएच न्यूज चैनल के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी वक्तव्य देंगे। विषय प्रर्वतन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी करेंगे। 18 जनवरी को प्रबंधन विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. जयंत सोनवलकर प्रबंधन के नए आयाम अवसर और चुनौतियां विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में आईबीसी 24 न्यूज चैनल के सीओओ विवेक पारख मीडिया में प्रबंधन की भूमिका व चुनौतियां विषय पर वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम में एनएच-एमएमआई हॉस्पिटल के चीफ फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा हॉस्पिटल में प्रबंधन विषय पर वक्तव्य देंगे। विषय प्रर्वतन प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र त्रिपाठी करेंगे। विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 20 जनवरी को अपरान्ह 12.30 बजे से आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनसंचार संस्थान की विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. जयजेठवानी का वक्तव्य होगा। कार्यक्रम में माखनलाल चतुवेर्दी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष प्रा.े पवित्र श्रीवास्तव एवं छत्तीसगढ़़ विद्युत मंडल रायपुर के महाप्रबंधक विजय मिश्रा भी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। विषय प्रवर्तन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी करेंगे। उन्मुखीकरण कार्यक्रम आॅनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को यू टयूब चैनल पर भी प्रसारित किया जाएगा। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर के अलावा समस्त संबंद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का संयोजन एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडलवाल द्वारा किया गया है।
You Might Also Like
धमतरी जिले में 25 वर्षों की पेयजल व्यवस्था में ऐतिहासिक प्रगति, 623 ग्राम एवं 3,265 बसाहटों में शत-प्रतिशत पेयजल उपलब्ध
विशेष लेख : रजत जयंती वर्ष 2025 पर विशेष धमतरी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी...
रायपुर : राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2024-25 हेतु 64 शिक्षक चयनित
रायपुर शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य एवं सेवाओं के लिए राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार वर्ष 2024-25 हेतु...
महासमुंद : बलराम जयंती किसान दिवस पर प्राकृतिक खेती पर संगोष्ठी
महासमुंद कृषि के देवता भगवान श्री बलराम जी की जयंती को 29 अगस्त को जिले में किसान दिवस के रूप...
एमसीबी : ग्राम पंचायत मेरो की उचित मूल्य दुकान हेतु समितियों से आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 11 सितम्बर तक
एमसीबी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चिरमिरी, जिला एमसीबी ब्लाक खड़गवां के आदेशानुसार ग्राम पंचायत मेरो स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान...