छत्तीसगढ़

पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास करने वाला पति फरार

रायपुर
सामान्य विवाद होने पर अपनी पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जलाने का प्रयास करने वाले पति की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पति के चुंगल से भाग निकली पत्नी ने अपनी पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 खरोरा थाना इलाके में मामूली बात पर हुए घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। घबराई महिला किसी तरह पति से बचकर थाने पहुंची और पुलिस से मदद मांगी। पत्नी को पुलिस के पास जाता देख आरोपी पति मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

खरोरा के गांधी चौक इलाके में रहने वाली रामबाई देवांगन ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि  शनिवार की रात मामूली बात को लेकर उसके पति अशोक देवांगन के साथ विवाद हुआ। और इसी दौरान अशोक ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे जिंदा जलाने का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह चुंगल से भाग निकली और थाने पहुंचकर अपनी पति अशोक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रामबाई की शिकायत पर अशोके खिलापऊ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

admin
the authoradmin