पटना
बिहार में राजधानी पटना के मसौढ़ी इलाके में स्थित स्टेट हाईवे-83 से गुजरने वाले ट्रकों से 50 -50 रुपये वसूलने वाले दारोगा अरविंद कुमार सहित जिला पुलिस बल के दो जवानों प्रदीप कुमार रजक और अभिजीत कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। हाथ में राइफल लेकर नजराना वसूलने वाले ये सभी मसौढ़ी थाने पदस्थापित थे। इसके साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों और थाने की गश्ती गाड़ी के निजी चालक नीतीश कुमार के खिलाफ रंगदारी से रुपये वसूलने और अन्य धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
मसौढ़ी के बिगहा मोड़ पर पुलिसवाले मंगलवार की देर रात चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वहां से गुजर रहे कुछ जागरुक युवकों की नजर वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों पर पड़ी। ट्रक से लेकर हरेक छोटे-बड़े व्यावसायिक वाहनों को रुकवाकर पुलिस के जवान 50-50 रुपये वसूल रहे थे। पैसे लेने के बाद उसे गश्ती गाड़ी के आगे बने बॉक्स में रखा जा रहा था। उसमें हजारों रुपये इकट्ठा हो गये थे। यह सबकुछ देखने के बाद जब युवको ने अपने मोबाइल का कैमरा पुलिसकर्मियों की ओर घुमाया तो वे भागने लगे। युवकों ने वहीं पर मौजूद एक निजी चालक को पकड़ लिया। पुलिस की गश्ती गाड़ी को चलाने वाला निजी चालक ही रुपये लेकर बॉक्स में रखा करता था। कैमरे में तस्वीर रिकॉर्ड होने के बाद वह उसे छोड़ देने की गुहार लगाने लगा। कई खाकीधारियों ने वीडियो बनाने वालों के पैर तक पकड़ने शुरू कर दिये। वे बार-बार इसे वायरल न करने की गुहार लगा रहे थे। कुछ पुलिसवाले यह सबकुछ देखकर भागने लगे। जबकि कई खाकीधारी कैमरे के सामने अपना चेहरा छिपाने का प्रयास कर रहे थे।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं। क्या इलाके के थानेदार और डीएसपी को इन बातों की जानकारी नहीं थी। क्या ये अफसर रात्रि गश्ती की मॉनिटरिंग नहीं करते थे? अगर रात की गश्ती पर नजर रखी जाती थी तो पुलिसवालों के इस काले कारनामे पर थानेदार और डीएसपी की नजर क्यों नहीं गयी ? लोगों ने यह भी जानकारी दी कि रोज इस रूट पर पुलिस की गश्ती गाड़ी व्यवसायिक वाहनों से तसीली करने में व्यस्त रहती है। जो वाहन चालक रुपये नहीं देते हैं, उनकी गाड़ी के कागजात को चेक कर उन्हें रोक दिया जाता है।
You Might Also Like
रोहतास में भीषण सड़क हादसा: 2 बाइकों की टक्कर में 3 युवकों की दर्दनाक मौत
पटना बिहार में रोहतास जिले नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहां सिकडडी एसएच- 81 पर रविवार की देर रात दो बाइक...
लातेहार में बड़ा सरेंडर: JJMP के 9 उग्रवादियों ने हथियार डालकर किया आत्मसमर्पण
लातेहार झारखंड पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल आज यानी सोमवार लातेहार जिले में प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति...
CM नीतीश का ‘ब्रह्मास्त्र’: महिलाओं को 10 हज़ार की सौगात से बदलेगा बिहार का राजनीतिक गणित?
पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं के उत्थान के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बार सीएम...
पटना में राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा पर रोक, गांधी मैदान में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन
पटना पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा का अंतिम चरण शुरू हो गया है। यह...