‘पछतावा है उसे पढ़ा नहीं पाई, गंदे इलाके में रहते थे, पैसे भी नहीं थे’: जया सावंत
जया सावंत की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं था जब वह वीडियो कॉल के जरिए बिग बॉस में बेटी राखी से जुड़ीं। वह राखी की तारीफ करते नहीं थक रहीं और बताया कि कैसे राखी और उनके दामाद ने उनकी देखभाल की है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राखी की मां ने बताया कि उनकी बेटी कैसे अपने दम पर पूरे घर का ख्याल रख रही है और किस तरह की तकलीफें झेलते हुए आगे बढ़ रही है। बता दें कि राखी की मां खुद भी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। वह शो के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।
जया सावंत को आज भी इस बात का मलाल है कि वह अपनी बेटी को पढ़ा-लिखा नहीं पाईं। वह बोलीं, 'मुझे बहुत पछतावा है कि मैं उसे पढ़ा नहीं पाई क्योंकि हम बहुत ही मजबूर थे। हम बहुत ही गंदे इलाके में रहते थे और हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने सारे बच्चों को पढ़ा पाते। हमारी परेशानियों के बारे में मैं आपको ज्यादा नहीं बता सकती।'
राखी की मां ने आगे कहा कि राखी ने हमेशा ही अपने परिवार का ध्यान रखा और आज भी वह अपने भाई समेत उसके बच्चों को भी पाल रही है। उन्होंने बताया, 'राखी हमेशा से ही बहुत ही परवाह करने वाली बच्ची रही है। उसने मेरे साथ-साथ पूरे परिवार की देखभाल की। वह मेरे बेटे के बच्चों की स्कूल फीस भी भरती है। बल्कि उसने दोनों बच्चों की अगले 10 सालों तक की फीस अडवांस में भर दी है। राखी ने मेरी सबसे बड़ी बेटी की शादी करवाई। बेटे ने कोर्ट मैरिज की पर राखी ने उसके लिए रिसेप्शन तक रखा। वह अपनी भाभी के लिए जूलरी बनवाकर लाई। उसने अपना खुद का फ्लैट भी मुझे रहने के लिए दे दिया। वह हम सबके लिए बहुत करती है।'
जया सावंत फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी होनी है। उनके पेट में कैंसर है। जया सावंत ने बताया कि उनके दामाद यानी राखी के पति रितेश ही उनके इलाज का खर्च उठा रहे हैं। वह बोलीं, 'रितेश मेरा ख्याल रख रहा है और मेरे सारे मेडिकल बिल भी भर रहा है। वह हमारे लिए हमेशा खड़ा है। वह इंडिया आने की बहुत कोशिश कर रहा है। मैंने भी उससे कहा है कि वह सबके सामने आए और अपनी पहचान बताए। उसने मुझे आश्वासन दिया है कि वह लोगों के सामने आएगा और राखी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करेगा। वह एक बहुत ही अच्छा इंसान है और मैं चाहती हूं कि रितेश और राखी एक साथ खुश रहें। मैं चाहती हूं कि राखी काम करती रहे और रितेश भी ऐसा ही चाहता है।'
राखी की मां ने आगे बताया कि राखी को बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक था और लाख पीटे जाने के बावजूद उसके कदम नहीं रुके। वह टेप पर म्यूजिक लगा लेती और खूब नाचती। वह बोलीं, 'राखी को डांस करने के लिए पीटा जाता था। पर वह फिर भी नहीं रुकी। मुझे यह नहीं पता चल पाता था क्योंकि तब में किचन में बिजी रहती थी। हमारे एरिया में जब भी कोई प्रोग्राम होता तो राखी स्टेज पर चढ़कर नाचने लगती। सभी लोग उसकी तारीफ करते, तालियां बजाते। पर राखी के पापा उसके नाचने के खिलाफ थे और इसलिए अकसर उसे मारते भी थे। लेकिन जब राखी पॉप्युलर हुई और नाम कमाया, तो उन्हें उस पर बहुत गर्व हुआ।'
You Might Also Like
कॉमेडियन का दर्दनाक बचपन: पिता की मारपीट से मां की आत्महत्या ने तोड़ दिया था मन
मुंबई आज हम आपको एक ऐसे कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जिसका बचपन काफी दर्दनाक रहा है। 13...
स्टार की मौत के 70 दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार, बच्चों को मिला 244 करोड़ का विरासत
लॉस एंजिल्स शायद ही दुनिया में कभी ऐसा पॉप स्टार होगा, जिसके मरने पर पूरी दुनिया ने आंसू बहाए और...
फिल्म से निकाले गए डायरेक्टर ने रचा इतिहास, बनाए 9000 करोड़ कमाने वाले ब्लॉकबस्टर
लॉस एंजिल्स हालिया रिलीज 'फैंटास्टिक फोर' फिल्म मैट शाकमैन की 'द फैंटास्टिक फोर: द फर्स्ट स्टेप्स' रिलीज के साथ ही...
साउथ इंडस्ट्री में शोक: Allu Arjun की दादी का 94 साल की उम्र में निधन
तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर...