छत्तीसगढ़

पंचायत सचिवों ने किया हवन-पूजन, आंदोलन तेज करने दी चेतावनी

रायपुर
परिवीक्षा अवधि होने के बाद नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर सैकड़ों पंचायत सचिव पिछले एक सप्ताह से बेमुद्दत हड़ताल कर रहे है। इसी के तहत गुरुवार को उन्होंने हवन-पूजन कर आंदोलन को और तेज करनी की चेतावनी राज्य सरकार को दी है।

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि सैकड़ों पंचायत सचिव पिछले करीब 25 साल से काम कर रहे हैं, लेकिन उनका नियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में 146 विकासखंड के सभी पंचायत सचिव हफ्तेभर से काम बंद-कलम बंद हड़ताल पर चले गए। हड़ताल से पंचायतों में गोबर खरीदी, आवास, पेंशन व मनरेगा समेत कई योजनाएं प्रभावित हो रही है इसके बाद भी राज्य सरकार उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं कर रही है। उनकी मांगों में परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण, ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन तय कर नियमित करने, नगर पंचायत व नगर निगम में विलय होने वाले पंचायत के रोजगार सहायकों को इस निकाय में शामिल करने व ग्राम रोजगार सहायकों को पंचायत सचिव पद पर नियुक्त करना शामिल है।

admin
the authoradmin