विदेश

नेपाल को चीन फ्री में देगा कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज

काठमांडू
भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी से डरा चीन भी अब दुनियाभर के देशों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है। इसी क्रम में नेपाल में अपनी खोई साख को फिर से बनाने के लिए चीन ने कोरोना वैक्सीन की पहली खेप काठमांडू भेजी है। ड्रैगन ने यह भी ऐलान किया है कि वह आने वाले दिनों में नेपाल को को कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज फ्री में देगा। दरअसल चीन की चिंता यह है कि कहीं यहां के लोग भारत की 10 लाख कोरोना वैक्सीन की मदद से उसके पक्ष में न हो जाएं।

नेपाल में चीन की जड़ें हुई कमजोर
दरअसल महीने भर से नेपाल में जारी सियासी उठापठक के दौरान चीन ने अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को काठमांडू में सुलह करवाने के लिए भेजा था। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनके विपक्षी धड़े का नेतृत्व कर रहे पुष्प कमल दहल प्रचंड ने चीनी दूत से मुलाकात को की लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। जिसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि चीन की साख नेपाल में कमजोर पड़ने लगी है। इसके पहले एक बार तो ओली खुद ही चीनी राजदूत हाओ यांकी से मुलाकात करने से इनकार कर चुके हैं।

नेपाल को 5 लाख कोरोना वैक्सीन देगा चीन
नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप ग्यावली के साथ शुक्रवार शाम को फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि टीका सहयोग में चीन नेपाल को प्राथमिकता देगा। इसमें बताया गया कि वांग ने घोषणा की कि चीन अनुदान के आधार पर नेपाल को कोविड-19 टीकों की 5,00,000 खुराकें देगा।

admin
the authoradmin