काठमांडू
भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी से डरा चीन भी अब दुनियाभर के देशों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कर रहा है। इसी क्रम में नेपाल में अपनी खोई साख को फिर से बनाने के लिए चीन ने कोरोना वैक्सीन की पहली खेप काठमांडू भेजी है। ड्रैगन ने यह भी ऐलान किया है कि वह आने वाले दिनों में नेपाल को को कोरोना वैक्सीन की 5 लाख डोज फ्री में देगा। दरअसल चीन की चिंता यह है कि कहीं यहां के लोग भारत की 10 लाख कोरोना वैक्सीन की मदद से उसके पक्ष में न हो जाएं।
नेपाल में चीन की जड़ें हुई कमजोर
दरअसल महीने भर से नेपाल में जारी सियासी उठापठक के दौरान चीन ने अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को काठमांडू में सुलह करवाने के लिए भेजा था। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और उनके विपक्षी धड़े का नेतृत्व कर रहे पुष्प कमल दहल प्रचंड ने चीनी दूत से मुलाकात को की लेकिन कोई समझौता नहीं हो सका। जिसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि चीन की साख नेपाल में कमजोर पड़ने लगी है। इसके पहले एक बार तो ओली खुद ही चीनी राजदूत हाओ यांकी से मुलाकात करने से इनकार कर चुके हैं।
नेपाल को 5 लाख कोरोना वैक्सीन देगा चीन
नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप ग्यावली के साथ शुक्रवार शाम को फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि टीका सहयोग में चीन नेपाल को प्राथमिकता देगा। इसमें बताया गया कि वांग ने घोषणा की कि चीन अनुदान के आधार पर नेपाल को कोविड-19 टीकों की 5,00,000 खुराकें देगा।
You Might Also Like
बांग्लादेश: शेख हसीना का देशवासियों को भावुक खत —संघर्ष अब भी जारी है
ढाका बांग्लादेश में मंगलवार को लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित अवामी लीग सरकार के पतन के एक वर्ष पूरे होने पर...
ट्रंप-मेदवेदेव में जुबानी जंग, न्यूक्लियर धमकी तक पहुंचा अमेरिका-रूस तनाव
वाशिंगटन अमेरिका और रूस के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के...
गाजा में तबाही का दौर जारी: नेतन्याहू बोले- युद्ध थमेगा नहीं, निर्णायक कार्रवाई का आदेश
इजरायल इजरायल-हमास संघर्ष एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी...
कनाडा के सर्रे में खालिस्तान दूतावास का उद्घाटन, गुरुद्वारे को बनाया गया ऑफिस
कनाडा कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित गुरु...