कारोबार

नाल्को की 30 हजार करोड़ के निवेश की योजना: जोशी

8Views

नई दिल्ली
 केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कहा कि नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) कारोबार विस्तार की योजनाओं पर वर्ष 2027-28 तक 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जोशी ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित नाल्को के मुख्यालय में कंपनी के 41वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रस्तावित निवेश राशि में करीब 7,000 करोड़ रुपए पांचवीं स्ट्रीम रिफाइनरी, पोट्टंगी बॉक्साइट खदानों तथा साउथ ब्लॉक और उत्कल डी और ई कोयला खदानों से बॉक्साइट ढुलाई की परिवहन प्रणाली पर खर्च किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त 22 हजार करोड़ रुपए प्रगालकों, बिजली संयंत्रों के विस्तार और अंगुल जिले में कंपनी के प्रगालक संयंत्र के विस्तार पर खर्च किए जाएंगे। ओडिशा के अंगुल जिले में कंपनी के प्रगालक संयंत्र में 1,400 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

admin
the authoradmin