नपुंसक बना देगी यह कोरोना वैक्सीन, बीजेपी पर भरोसा नहीं: अखिलेश यादव के एमएलसी
लखनऊ
कोरोना वायरस के टीके पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सवाल उठाए जाने के बाद पार्टी के एक एमएलसी ने भी कोविड वैक्सीन पर विवादित बयान दिया है। एसपी एमएलएसी आशुतोष सिन्हा ने शनिवार को कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा लाई जा रही वैक्सीन से कुछ भी हो सकता है। यह भी हो सकता है कि वैक्सीन आपको नपुंसक बना दे। उन्होंने अखिलेश यादव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उन्होंने इसे (वैक्सीन) न लगाने की बात कही है तो जरूर इसके पीछे कोई गंभीर तथ्य होगा। आशुतोष सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि अखिलेश यादव ने वैक्सीन न लगवाने का ऐलान किया है, तो क्या पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए ऐसा कोई निर्देश आया है कि वैक्सीन नहीं लगवाना है? इस पर जवाब देते हुए एमएलसी ने कहा कि उन्हें अखिलेश के बयान की जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'अगर अखिलेश यादव जी ने इस बात को कहा है तो इसमें गंभीरता जरूर होगी, क्योंकि ये जो सरकार है उत्तर प्रदेश की और देश की, ये ऐसी सरकार है कि जहां ऑक्सिजन के अभाव में गोरखपुर में बच्चे मर गए, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री का गृहजनपद है और वहां दो-चार दिन पहले वह दौरा करके आए थे।'
'नपुंसक बना दे वैक्सीन'
आशुतोष ने कहा कि इस सरकार (योगी सरकार) के तंत्र पर हम लोग बहुत विश्वास नहीं कर रहे हैं लेकिन अगर अखिलेश यादव जी ने यह बात कही है (कोरोना वैक्सीन न लगाने की) तो जरूर तथ्यों के आधार पर कही होगी। मीडियाकर्मी ने इसके बाद एमएलसी से पूछा कि अगर अखिलेश यादव वैक्सीन नहीं लगवाते हैं तो क्या वह भी नहीं लगवाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'वह (अखिलेश यादव) नहीं लगवा रहे हैं तो हमें लगता है कि कहीं न कहीं इस वैक्सीन में कुछ ऐसी चीजें होंगी कि और नुकसान हो जाए। हमें लगता है कि बाद में लोग कह दें कि जनसंख्या कम करने के लिए, मारने के लिए लगा दिए वैक्सीन। आपको नपुंसक बना दे, कुछ भी हो सकता है।'
You Might Also Like
भारत से झगड़ा मत लो, बढ़ती महाशक्ति है’ – अमेरिकी उद्योगपति की ट्रंप को दो टूक
नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एकदम से बाजी पलटते हुए बीते सप्ताह भारत पर 25 फीसदी...
भारत में साइबर अटैक का खतरा चौगुना, महाराष्ट्र-यूपी सबसे ज्यादा निशाने पर
नई दिल्ली डिजिटल इंडिया के इस दौर में साइबर क्राइम के मामलों में बहुत तेजी से उछाल देखने को मिल...
रॉबर्ट वाड्रा को राउंड 28 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने का नोटिस, ED ने बताया ‘स्पष्ट मनी लॉन्ड्रिंग केस’
नई दिल्ली दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने वाड्रा का ये नोटिस...
रखरखाव कार्य के कारण रविवार से दोनों मार्गों पर अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में हाल में हुई भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा मार्ग पर रखरखाव कार्य किए जाने के...