नगरपालिकाओं के भी दौरे करेंगे शिवराज, पांच साल का विजन और रोडमैप बैठक में करेंगे फाइनल
भोपाल
नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर सीएम शिवराज सिंह चौहान नगर निगमों का पांच साल का रोडमैप मंजूर करने के बाद अब नगरपालिकाओं के भी दौरे करेंगे। वे नगरपालिकाओं में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही मौके पर बैठक लेकर पांच साल के विजन और रोडमैप को मंजूरी देंगे। इसके लिए कलेक्टरों को विकास प्लान तैयार करने के साथ आय के स्त्रोत की डिटेल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश सीएम सचिवालय ने दिए हैं।
निकाय चुनाव के मद्देनजर सीएम चौहान ने पहले दौर में सभी 16 नगर निगम में दौरे कर बैठकें करने का फैसला किया था लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। अब सीएम नगरपालिकाओं वाले जिलों में भी जाएंगे और वहां बैठकें कर नगरपालिका के विकास का रोडमैप स्वीकृत करेंगे। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि सभी 98 नगरपालिकाओं का रोडमैप तैयार कराएं।
ऐसे निकायों के विजन में सड़क, पानी, पार्क, बस टर्मिनल, पशु चिकित्सा, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, आजीविका संवर्द्धन, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता, रोजगार के अवसर, औद्योगिकीकरण सहित सम्पत्तिकर एवं जलकर का समावेश करना होगा।
निर्माण कार्यों के लिए आर्थिक स्थिति के आधार पर सभी निकाय अपने-अपने निकायों का जीआईएस सर्वें कराकर सम्पत्तिकर अधिक से अधिक वसूल करने पर फोकस करेंगे और इस प्रकार की कार्य योजना बनाएंगे जिससे किए जाने वाले कार्यों से ही आार्थिक लाभ प्राप्त हो सके।
विजन 2026 प्रारंभिक तैयारियों की रिपोर्ट एक हफ्ते में मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार नगरीय निकाय सर्वप्रथम विजन 2026 की पृष्ठभूमि में नगरीय निकायों का नाम, सीएमओ का नाम, फोन नम्बर, मेल आईडी, प्रशासक का नाम, फोन नम्बर मेल आईडी, विधानसभा क्षेत्र का नाम, विधायक का नाम, नगरीय निकाय गठन का दिनांक, आबादी, निकायों के वार्डों की सख्या, प्रमुख स्थान, भूमि की उपलब्धता, आय के स्त्रोत एवं किए जाने वाले विकास के कार्य की जानकारी भेजेंगे।
You Might Also Like
जर्मनी की एमिली ने ग्वालियर के छोरे संग लिए सात फेरे, बारातियों ने जमकर किया भांगड़ा
ग्वालियर हमारे देश के युवा जहां पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं, वहीं पश्चिम के युवा भारतीय संस्कृति को न...
महाकुंभ विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग आज से शुरू, MP के इन स्टेशनों पर लेगी स्टॉपेज
रतलाम प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला में जाने के लिए यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखकर रेल...
कर्नाटक के कॉफी बागान से मुक्त कराए गए अशोकनगर के 12 मजदूर, ठेकेदार को भेजा जेल
अशोकनगर कर्नाटक के कॉफी बागान में बंधक बनाकर रखे गए मध्यप्रदेश के 12 मजदूरों को पुलिस ने मुक्त करवा लिया...
इको क्लब द्वारा नेचर कैंप का आयोजन: छात्राओं को प्रकृति से जोड़ने की अनूठी पहल
सिवनी मालवा शासकीय कन्या महाविद्यालय, सिवनी मालवा के इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के महत्व को समझाने के...