दंतेवाड़ा
रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई। मुख्यमंत्री की सभा के लिए ट्रक में भरकर ग्रामीणों को ले जाया जा रहा था। इसी ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनियंत्रित होकर पास के एक मकान में ट्रक जा घुसा। इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। सभी घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल और बचेली के प्रोजेक्ट हॉस्पीटल में भेजा जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हटाया गया। हड़मामुंडा गांव से ग्रामीणों को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय जा रहा था। नकुलनार चौक के पास ट्रक रुका कुछ ग्रामीण हाथ मुंह धो रहे थे और बाकी के लोग ट्रक पर सवार थे। यह सभीमुख्यमंत्री की सभा में ले जाए जा रहे थे। इतने में पीछे से अन्य ग्रामीणों को लेकर आ रहा दूसरा ट्रक इस ट्रक में जा घुसा और पास के मकान को भी टक्कर मार दी। मकान का एक हिस्सा ट्रक की वजह से तबाह हो गया। इस भिंडत में हड़मामुंडा के जोगा आयामी नाम के युवक की मौत हो गई। 20 से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। नकुलनार पुलिस अब घायलों को अस्पताल भेजने के काम में जुटी हुई हैं। अब तक सामने आए तथ्यों के मुताबिक दूसरा ट्रक बेहद तेज रफ्तार में था और गाड़ी का संतुलन बिगडऩे से वो पहले से खड़े ट्रक से जा टकराया।
You Might Also Like
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
रायपुर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त...
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तीन इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है....
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर बस्तर कलेक्टर हरिस एस...
गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम, मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज
रायपुर गांजा तस्करी में कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे का नाम सामने आने पर मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस...