Latest Posts

देश

नए केस से ज्यादा अब ठीक हो रहे हैं मरीज, भारत में हार की कगार पर कोरोना

11Views

नई दिल्ली 

कोरोना वायरस के रोजोना मामलों को देखने से पता चलता है कि अब इस वायरस की रफ्तार धीमी पड़ रही है। भारत में कोरोना वायरस के मामले में पिछले कुछ समय से लागतार गिरावट देखने को मिल रही है, जो राहत की बात है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भी देश में पिछले 24 गंटे में कोरोना वायरस के 16 हजार नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान करीब 200 लोगों की मौतें हुई हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16375 नए मामले सामने आए हैं और 201 लोगों की मौतें हुई हैं। 

इस तरह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,03,56,845 पहुंच गई है और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 1,49,850 हो गई है। यहं ध्यान देने वाली बात है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों की संख्या से काफी अधिक है। पिछले 24 घंटे में 29091 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि, राहत की बात है कि करोना के कुल मामलों में एक्टिव केसों की संख्या महज 231036 ही बची है जो सुकून की बात है। अब तक इस वायरस से 99,75,958 लोग ठीक हो चुके हैं। अगर इन आंकड़ों की तुलना सोमवार से करें तो भारत में एक दिन में कल 16,504 नए केस सामने आए थे और 214 लोगों की मौतें हुईं थीं। 

admin
the authoradmin