धोनी की तरह विराट कोहली जानते हैं कि कब छोड़नी है कप्तानी: पूर्व क्रिकेटर किरन मोरे
नई दिल्ली
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली की कप्तानी में यह टीम इंडिया की लगातार चौथी टेस्ट हार है, ऐसे में उनकी कप्तानी को लेकर काफी बहस हो रही है। लिमिटेड ओवर में जहां रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की वकालत कई क्रिकेट पंडित कर चुके हैं, वहीं अब टेस्ट कप्तानी अजिंक्य रहाणे को देने की बात कही जा रही है। हाल में रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से दो टेस्ट जीते और एक ड्रॉ कराया। ऑस्ट्रेलिया में भारत ने इकलौता टेस्ट एडिलेड में गंवाया था, जो विराट की कप्तानी में खेला गया था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर किरन मोरे ने विराट की कप्तानी को लेकर चल रही बहस पर अपना पक्ष रखा है।
उन्होंने कहा, 'विराट कोहली नंबर-1 खिलाड़ी हैं। वह बेस्ट हैं, उनकी कप्तानी को लेकर बहस करना जल्दबाजी होगी। विराट अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। वह ऐसे शख्स हैं, जिसको पता है कि कब कप्तानी छोड़नी है, जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी ने किया था। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी में भी वह ऐसा कर चुका है।'
उन्होंने आगे कहा, 'सारी एनर्जी इस बात में लगनी चाहिए कि अगला टेस्ट मैच कैसे जीतना है। मुझे लगता है कि भारत मजबूत वापसी करेगा, अब हम इस कंडीशन में एक मैच खेल चुके हैं और मुझे लगता है कि गेंदबाज बेहतर गेंदबाजी करेंगे। इतना ही नहीं हमारे बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाना है।
You Might Also Like
शतरंज: चेन्नई में शह और मात के खेल में उतरेंगे 19 ग्रैंड मास्टर्स
चेन्नई भारत के प्रमुख क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स का तीसरा संस्करण बुधवार से शुरू हो रहा है। देश...
इंग्लैंड पर टीम इंडिया का दशक भर का दबदबा, सीरीज जीत को तरसे अंग्रेज
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम का इस दशक में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में एकछत्र राज देखने को मिला...
गाबा से मुंबई तक: जब टेस्ट सीरीज का रोमांच छा गया
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली गई पांच मैच की सीरीज 2-2 से बराबर...
IND vs PAK से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का तंज: हमारी क्रिकेट तो हवा में है!
नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद लतीफ ने 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप मुकाबले में भारत...