देश

धीरे-धीरे बढ़ रहा दिल्‍ली में कोरोना का खतरा 

11Views

 
नई दिल्‍ली

देश की राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को कोरोना ने फिर डराने वाली दस्‍तक दी। गुरुवार को यहां कोरोना के 409 नए मामले दर्ज किए गए। ये आंकड़े डराने वाले इसलिए हैं क्‍योंकि पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 0.59 प्रतिशत हो गई है। दिल्‍ली स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है। बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हुई है और इसी के साथ सूबे में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 10 हजार 934 हो गई है।
 
वहीं 409 मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 6 लाख 42 हजार 439 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 6,29485 हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक दिल्‍ली के अस्‍पतालों में कुल 5 हजार 711 बेड हैं जिनमें अभी 579 पर मरीज हैं। 5132 बेड अभी खाली हैं। उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली में 8 मार्च को कोरोना के कुल एक्‍टिव मरीजों की संख्‍या 1730 थी। वहीं 9 मार्च को ये बढ़कर 1812 हो गई। इसके बाद 10 मार्च को बढ़कर 1990 और 11 मार्च को एक्‍टिव मरीजों की संख्‍या 2020 हो गयी है।

अगर आंकड़ों की बात करें और आंकलन करें तो 4 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्‍या में 290 की बढ़त है। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब सवाल उठने लगा है कि क्‍या दिल्‍ली में फिर से लॉकडाउन लगने वाला है। हालांकि लॉकडाउन या फिर कोरोना से जुड़े कोई गाइडलाइन जारी नहीं किए गए हैं।

admin
the authoradmin