मध्य प्रदेश

धार में हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी ने खुद को मारी गोली

6Views

धार
जिले की कुक्षी तहसील क्षेत्र की निसरपुर चौकी में बुधवार सुबह साढ़े सात बजे हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी ने खुद को गोली मार ली है। गंभीर हालत में साथी पुलिसकर्मी उन्हें निसरपुर के सरकारी अस्पताल में लेकर गए, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल बड़वानी रेफर कर दिया गया है। बड़वानी अस्पताल पहुंचने पर परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हेड कांस्टेबल ने ऐसा क्यों किया है कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंकर जांच करेंगे। कुक्षी थाना प्रभारी कमल सिंह ने कहा कि हेड कांस्टेबल राजकुमार रघुवंशी ने निसरपुर पुलिस चौकी में ही खुद को गोली मारी है। उनके सीने के नीचे गोली लगी है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल रघुवंशी पुलिस चौकी परिसर में ही सरकारी आवास में परिवार सहित निवास करते थे। उन्होंने ऐसा क्यों किया ये अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी भी काम के दौरान नहीं थी।

admin
the authoradmin