छत्तीसगढ़

धान खरीदी पर गरमाई राजनीति- सीएम का पूर्व सीएम के खिलाफ बड़ा बयान

8Views

रायपुर
धान खरीदी को लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कटघरे पर खड़ा करते हुए कह दिया है कि गलतफहमी फैलाने के लिए वे पूरी तरह से दोषी है। विधानसभा में डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 25 सौ रुपए की राशि किसानों को नहीं मिली.तभी हमने कहा था कि दोनों बातों को जोड़ा नहीं जाना चाहिए.हम किसानों से समर्थन मूल्य की दर पर ही खरीदी कर रहे हैं.इनपुट सपोर्ट के रूप में हम किसानों को न्याय योजना के तहत राशि दे रहे हैं.भाजपा की राज्य इकाई और उसके नेता षड्यंत्र कर रहे हैं.मैंने मुख्य सचिव को केंद्र सरकार से समय लेकर स्थिति स्पष्ट करने कहा है.अगर केंद्र भी अपनी टीम छत्तीसगढ़ भेजना चाहे तो स्वागत है.मैं समझता हूं बातचीत के बाद इस विषय का सकारात्मक हल हो जाएगा.

इधर ताजा हालात पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस संगठन नेताओं से मशविरा करने के लिए रविवार को जिला व प्रदेश स्तर की दो बड़ी बैठकें बुलायी है। इसलिए कि प्रदेश में जहां पर भी धान की खरीदी बंद हो गई है वहां पर भाजपा के नेता किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं उन्हे उसी स्तर पर जवाब दिया जायेगा। स्थिति के लिए राज्य नहीं बल्कि केन्द्र सरकार दोषी है।

admin
the authoradmin