उत्तर प्रदेश

धमार्मान्तरण का दवाब बनाए वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: अदालत में छात्रा  

9Views

बरेली 
मोबाइल का हवाला देकर लव जिहाद के मुकदमे को  ख़ारिज करने की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस को मंगलवार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब पीड़िता ने कोर्ट में अपने बयान में मांग की कि धमार्मान्तरण का दवाब बनाए वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।  जिले के क़स्बा फरीदपुर के एक मोहल्ले की नर्सिंग की छात्रा ने तीन लोगों के खिलाफ एक जनवरी को लव जिहाद का मुकदमा दर्ज कराया था। कई दिन बीतने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी, हिंदू संगठनों ने थाने में हंगामा करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़िता ने कोर्ट में अपने बयान में कहा कि आरोपी अबरार शादी के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा था। ससुराल पहुंच कर उसने बखेड़ा खड़ा किया। उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर छेड़छाड़ की और धार्मान्तरण का दबाव बनाया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने कोर्ट में बयांन दर्ज करा दिए है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये है पूरा मामला
फरीदपुर में छात्रा के माता पिता का कई साल पहले निधन हो चुका था। वह अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है। आरोप है लाइन पार मठिया नई बस्ती का अबरार खां छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए धर्मांतरण कराने का दबाव बना रहा था। छात्रा पढ़ाई की खातिर घरवालों को बगैर बताए उसका विरोध कर रही थी। छात्रा कॉलेज से पढ़ाई करके अपनी स्कूटी से घर वापस लौट रही थी। हाईवे पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास दबंग ने छात्रा को घेरकर रोक लिया। उसने छात्रा को स्कूटी से सरेआम खींच कर छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है दबंग ने शादी करने की जिद करते हुए छात्रा से धर्मांतरण कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। दबंग से छूटकर छात्रा अपने घर पहुंची उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिवार के लोगों ने विरोध किया। इसके बाद अबरार खां अपने साथी इसरार और मैसूर के साथ तमंचा लेकर छात्रा के घर पहुंच गए। उन्होंने तंमचा लहराकर छात्रा और उसके पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी। शुक्रवार को छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची उसे दबंग और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने छेड़खानी और लव जिहाद का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल सुरेंद्र पचौरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

admin
the authoradmin