धमार्मान्तरण का दवाब बनाए वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए: अदालत में छात्रा
बरेली
मोबाइल का हवाला देकर लव जिहाद के मुकदमे को ख़ारिज करने की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस को मंगलवार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब पीड़िता ने कोर्ट में अपने बयान में मांग की कि धमार्मान्तरण का दवाब बनाए वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिले के क़स्बा फरीदपुर के एक मोहल्ले की नर्सिंग की छात्रा ने तीन लोगों के खिलाफ एक जनवरी को लव जिहाद का मुकदमा दर्ज कराया था। कई दिन बीतने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी, हिंदू संगठनों ने थाने में हंगामा करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पीड़िता ने कोर्ट में अपने बयान में कहा कि आरोपी अबरार शादी के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रहा था। ससुराल पहुंच कर उसने बखेड़ा खड़ा किया। उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर छेड़छाड़ की और धार्मान्तरण का दबाव बनाया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने कोर्ट में बयांन दर्ज करा दिए है। बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये है पूरा मामला
फरीदपुर में छात्रा के माता पिता का कई साल पहले निधन हो चुका था। वह अपने रिश्तेदार के यहां रह रही है। आरोप है लाइन पार मठिया नई बस्ती का अबरार खां छात्रा के साथ छेड़खानी करते हुए धर्मांतरण कराने का दबाव बना रहा था। छात्रा पढ़ाई की खातिर घरवालों को बगैर बताए उसका विरोध कर रही थी। छात्रा कॉलेज से पढ़ाई करके अपनी स्कूटी से घर वापस लौट रही थी। हाईवे पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास दबंग ने छात्रा को घेरकर रोक लिया। उसने छात्रा को स्कूटी से सरेआम खींच कर छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है दबंग ने शादी करने की जिद करते हुए छात्रा से धर्मांतरण कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। दबंग से छूटकर छात्रा अपने घर पहुंची उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिवार के लोगों ने विरोध किया। इसके बाद अबरार खां अपने साथी इसरार और मैसूर के साथ तमंचा लेकर छात्रा के घर पहुंच गए। उन्होंने तंमचा लहराकर छात्रा और उसके पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दी। शुक्रवार को छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची उसे दबंग और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने छेड़खानी और लव जिहाद का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल सुरेंद्र पचौरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
You Might Also Like
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभनगर महाकुंभ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर...
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर शिरकत करेंगे। प्रयागराज...
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...