दौसा में बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, बिहार से कोटा जा रही थी बस, 20 मजदूर घायल
दौसा
जिले के लालसोट थाना इलाके में मनोहरपुर-कोथून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-146 पर रविवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां स्थित एक पुलिया पर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद दोनों ही वाहन पुलिया से नीचे गिर गये. हादसे में बस में सवार करीब 2 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं.
जानकारी के अनुसार, हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को अलसुबह करीब 5.15 बजे हुआ. यहां निर्झरना गांव के समीप स्थित पुलिया पर ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद बस और ट्रक दोनों ही पुलिया से नीचे गिर गये. इस बस में बिहार के मजदूर बैठे हुए थे. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे. उन्होंने पुलिस-प्रशासन को सूचना देकर बस में फंसे यात्रियों से बाहर निकालना शुरू किया.
कुछ ही देर में लालसोट और रामगढ़ पचवारा थाने सहित अन्य थानों की पुलिस तथा आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. घायलों को काफी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकालकर उन्हें लालसोट और दौसा के अस्पतालों में भेजा गया. हादसे में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे उसमें कई यात्री फंस गये. उन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया.
लालसोट थाना पुलिस ने बताया कि बस बिहार से राजस्थान के कोटा जा रही थी. वहीं, ट्रक अहमदाबाद से प्लास्टिक दाना लेकर दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान निर्झरना गांव के समीप दोनों वाहन आपस में भिड़ गये. हादसे के बाद छह घायलों को दौसा जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं अन्य घायलों का लालसोट अस्पताल में उपचार जारी है.
You Might Also Like
तेजस्वी यादव ने ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा’ के दौरान भी सीमांचल के वोटरों को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी
पटना बिहार में सीमांचल के नाम पर राजनीति खूब होती रही है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'कार्यकर्ता...
बिहार-मोतिहारी में करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण, भू-माफियाओं और स्थानीय प्रशासन का है तगड़ा गठजोड़
मोतिहारी। मोतिहारी में बेतिया राज की बहुमूल्य जमीनों पर अवैध कब्जे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।...
बिहार-पटना में कमीशन के लिए दवा दुकानदार और स्टाफ से मारपीट के बाद फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार और तीसरा फरार
पटना। पटना में अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और गोलीबारी के मामले...
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला
दिल्ली/पटना बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला...